उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने इको पार्क का किया निरीक्षण दिए निर्देश

जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने आज ईको पार्क का भ्रमण किया, उन्होंने इको पार्क के रख-रखाव और सौन्दरीकरण

कानपुर देहात,अमन यात्रा l जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने आज ईको पार्क का भ्रमण किया, उन्होंने इको पार्क के रख-रखाव और सौन्दरीकरण हेतु प्रभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर देवहूती पाण्डेय को निर्देशित किया कि पार्क मे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं, पौधों को पानी इत्यादि की व्यवस्था की जाए, यहां पर बने हुए जल कुंड की साफ सफाई की जाए, साथ ही इसमें अविरल जल बना रहे इसका भी ध्यान रखा जाए, चूकि  कानपुर देहात का यह सबसे महत्वपूर्ण पार्क है,
इसीलिए इस पार्क के रख-रखाव की  व्यवस्था की जाए। मुख्य विकास अधिकारी के स्थानीय निकायों के दायित्व के संभालने के उपरांत ही जनपद में उपेक्षित पड़े स्थानों के सौन्दरीकरण में गति आई है, जिसका रख-रखाव वर्षों से नहीं हो पा रहा था।  ईको पार्क के निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला, उद्यान अधिकारी सुभाष चंद्रा,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 देवकीनंदन लावनिया, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर देवहूती पाण्डेय आदि अधिकारीगण, कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।
Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button