कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

देवीपुर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत देवीपुर चौकी पुलिस ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश से रविवार शाम डींघ कस्बे में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

Story Highlights
  • दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों के कागजात जांचे तथा बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत देवीपुर चौकी पुलिस ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश से रविवार शाम डींघ कस्बे में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने हाईवे से गुजरने वाले दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों के कागजात जांचे तथा बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी।

ये भी पढ़े-  15 अगस्त से पटना और हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

रविवार को चौकी इंचार्ज देवीपुर किशन पाल सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए हमराहियों के साथ डींघ कस्बे में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने रास्ते से गुजरने वाले संदिग्धों से पूंछताछ की तथा दोपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से उनके कागजात जांचे तथा बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों को भी कड़ी हिदायत दी।

वहीं उन्होंने हाईवे किनारे खड़े वाहन स्वामियों को भी कड़ी हिदायत देकर छोड़ा तथा अपने वाहनों को सड़क से दूर खड़ा करने के लिए कहा ताकि यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके व यातायात सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार,कांस्टेबल संदीप निषाद,होमगार्ड राममिलन मौजूद रहे।

 

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button