कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

नाला निर्माण में घोर लापरवाही, पूनम दिवाकर बोली- ठेकेदार कर रहे है मनमानी ; होगी जांच

पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर एवं अध्यक्षपति करूणाशंकर दिवाकर, द्वारा सभासदों एवं पालिका कर्मचारियों के साथ मुख्यमार्ग में कराये जा रहे आरसीसी नाला निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया गया है।

Story Highlights
  • आरसीसी कवर्ड नाला निर्माण कार्य’’ कराये जाने की कार्ययोजना जिसकी लागत लगभग 49 लाख है, की स्वीकृत की गयी थी.
  • नगर पालिका परिषद पुखरायां के अन्तर्गत वार्ड नं0 8 अब्दुलकलाम नगर में सीएचसी से सिद्धार्थ मेडिकल स्टोर तक आरसीसी कवर्ड नाला निर्माण कार्य’’
पुखरायां : शनिवार को पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर एवं अध्यक्षपति करूणाशंकर दिवाकर, द्वारा सभासदों एवं पालिका कर्मचारियों के साथ मुख्यमार्ग में कराये जा रहे आरसीसी नाला निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। जिसमें नाला निर्माण में घोर लापरवाही एवं ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से नाला का निर्माण कराया जा रहा है।
विज्ञापन
पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर ने बताया कि नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा वर्षा जल निकासी हेतु ‘‘नगर पालिका परिषद पुखरायां के अन्तर्गत वार्ड नं0 8 अब्दुलकलाम नगर में सीएचसी से सिद्धार्थ मेडिकल स्टोर तक आरसीसी कवर्ड नाला निर्माण कार्य’’ कराये जाने की कार्ययोजना जिसकी लागत लगभग 49 लाख है, की स्वीकृत की गयी थी, जिसके अनुसार नगर पालिका द्वारा उक्त नाला निर्माण हेतु नियमानुसार टेण्डर प्रक्रिया अपना कर फर्म मे0 शुभ इंटर प्राइजेज, को कार्यादेश सं0 37 दिनांक 21.04.2022 जारी किया गया था, जिसमें कार्य पूर्ण करने की अवधि कार्यादेश दिनांक से 06 माह निर्धारित थी। किन्तु आज दिनांक तक उक्त नाले का निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया गया है और जो भी आधाअधूरा नाला निर्माण कराया गया है, वह मानक एवं विशिष्टियों के विपरीत है। वर्षा जल निकासी के उद्देश्य से कराये गये नाले का बहाव एकदम विपरीत है, स्थिति पहले से बद से बद्तर हो गयी है।
 इस सम्बन्ध में पूर्व में भी पालिकाध्यक्ष द्वारा कईबार स्थलीय निरीक्षण कर ठेकेदार को मानक एवं विशिष्टियों के अनुरूप नाला निर्माण कराये जाने हेतु ठेकेदार को हिदायत दी गयी, किन्तु ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से बिना ढाल बनाये ही नाले का निर्माण कराते हुए घोर अनियमितता की गयी है। जिस पर कई नागरिकों द्वारा पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष को लिखित शिकायतें/प्रार्थना पत्र भी दिये गये। बावजूद इसके ठेकेदार द्वारा सभी अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने मनमुताबिक नाला का निर्माण कराया गया।
विज्ञापन
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वर्षा जल निकासी के उद्देश्य से बनवाया गया नाले की ढाल एवं स्लोब सही न होने के कारण मोहल्लों में जलभराव हो रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियां भी फैल रही हैं। पालिकाध्यक्ष ने यह बताया कि उक्त नाले की उच्चस्तरीय जांच कराने हेतु वह जल्द ही जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के अतिरिक्त उच्च स्तर पर नाले पर की गयी घोर लापरवाही की जांच करायेगीं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख स्वतंत्र पासवान, अध्यक्षपति करूणाशंकर दिवाकर, सभासद शकील अहमद, पूनम देवी, संतोष कुमार, कमलदीप, रमेशचन्द्र, प्रांशू कुमार, सुनील सचान, अंकित अग्निहोत्री, प्रमोद कुमार, शर्मीला कुरील, हुसैन, निर्भय सिंह, अभिजीत सहित पालिका कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button