कानपुर देहात

पीएचसी हवासपुर के फार्मासिस्ट के लापरवाही पर डीएम ने कार्यवाही के दिये निर्देश

डीएम के निरीक्षण में दो चिकित्सक मिले अनुपस्थित, वेतन रोकने के दिये निर्देश

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी ने जहां मतदेय स्थलों तथा चल रही नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया। वहीं उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवासपुर का भी जायजा लिया गया। जहां पर वैक्सीनेशन व कोरोना सम्बन्धी बीमारी के इलाज को लेकर अस्पताल की व्यवस्था का सूक्ष्मतम निरीक्षण किया।

इस दौरान जहां एक पीड़ित महिला को स्वास्थ्य केन्द्र के फार्मासिस्ट द्वारा पर्चे में लिखी दवा के मुताबिक आधी अधूरी दवा दिये जाने व रजिस्टर पर पूरी दवा अंकित किये जाने को लेकर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने चिकित्साधीक्षक को सम्बन्धित फार्मासिस्ट विकास कुमार के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि यह घोर लापरवाही है, शासन स्तर से पर्याप्त मात्रा में उपचार हेतु हर अस्पतालों को दवा उपलब्ध करायी जा रही है, इसके बावजूद भी मरीजों को अगर पर्याप्त दवा नही मिल पाती है तो इसमें दोषी पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दण्डित किया जायेगा।

इसीक्रम में जब उनके द्वारा उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया गया तो उसमें दो चिकित्सक डा0 रिफका, डा0 गुफरान बिना सूचना अनुपस्थित मिले जिनका एक दिन का वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button