पुखरायां में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया नवनिर्मित तुलसी प्लाजा का उद्घाटन; महानवमी पर गूंजे माता के भजन
नवरात्र के मौके पर हुआ भव्य समारोह, लाडली जी जागरण पार्टी और गायिका खुशबू सिंह ने बांधा समां
कानपुर देहात। शारदीय नवरात्र की महानवमी के पावन पर्व पर पुखरायां नगर के मुख्य मार्ग पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने नवनिर्मित तुलसी प्लाजा का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। यह आयोजन प्लाजा के उद्घाटन और माता की आराधना के दोहरे उल्लास से भरा रहा।
उद्घाटन समारोह को और भी भक्तिमय बनाने के लिए पुखरायां की मशहूर श्री लाडली जागरण पार्टी के कलाकारों ने माता के भक्तों को अपने गीत एवं भजन सुनाए। पार्टी के संचालक मयंक मिश्रा ने “हे मातु मेरी दया करो,” और “चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है” जैसे मनमोहक भजन प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर कानपुर की मशहूर लेडी गायिका खुशबू सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने “लाल लाल चुनरी सितारों वाली” और “हम तो मैया के भरोसे चलते हैं” जैसे माता रानी के कर्णप्रिय गीत सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया।
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित:
तुलसी प्लाजा के उद्घाटन समारोह में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की माताजी ज्ञानशीला सचान, कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि अशोक कुमार सचान, बहिन सीमा सचान, मानवेंद्र सचान लवि (भांजा), जीतेन्द्र सचान (मामा), पुखरायां पालिकाध्यक्ष के प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर, समाजसेवी गनपत सचान, मानस सचान, अंकित सचान मांचा, जयप्रकाश मुन्नू, आनंद प्रकाश पप्पू, भूपेंद्र सिंह, मोनल सचान, रिषि गुप्ता, अमोल सचान, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद फराहन, मोहम्मद आसिफ सहित कई गणमान्य लोग और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ी, कानपुर देहात में भी मिला मौका
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.