कानपुर

फतेहपुर में बांदा-टांडा हाईवे पर बैठे चार लोगों के ऊपर से निकला ट्रेलर, एक महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों से नोकझोंक शुरू हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन हादसे हो रहे हैं इसके बावजूद हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ब्रेकर तक नहीं है। एसडीएम सदर प्रमोद झा के पहुंचकर आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए।

कानपुर,अमन यात्रा । बांदा-टांडा हाईवे के खटौली गांव में मंगलवार सुबह नित्य क्रिया के बाद हाईवे पर बैठे चार ग्रामीणों पर तेज रफ्तार ट्रेलर चढ़कर नाले में फंस गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और तीन ग्रामीण जख्मी हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पीटा और हंगामा करते हुए ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। पुलिस के जाम खुलवाने के प्रयास में ग्रामीणों से झड़प हो गई। हालांकि एसडीएम सदर प्रमोद झा व सीओ जाफरगंज संजय शर्मा के आश्वासन पर ग्रामीण जाम हटाने को तैयार हुए। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर ब्रेकर के लिए सड़क पर गड्ढा खोदवाया।

ललौली थाने के खटौली निवासिनी 55 वर्षीय शांती देवी पत्नी रामसनेही यादव, राजेश रैदास, फूलचंद्र भुर्जी, अमरजीत यादव व सियाराम यादव हाईवे पर नाले के पास बैठे थे। सुबह फतेहपुर से बांदा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने इन चारों ग्रामीणों पर चढ़कर नाले में फंस गया, जिससे शांती देवी की मौत हो गई और गंभीर हालत में तीन ग्रामीणों को जिला अस्पताल भेजा गया।

सड़क पर गड्ढा खोदवाकर एसडीएम ने बनवाया ब्रेकर

पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों से नोकझोंक शुरू हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन हादसे हो रहे हैं, इसके बावजूद हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ब्रेकर तक नहीं है। एसडीएम सदर प्रमोद झा के पहुंचकर आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए। तब जाकर सुबह सवा दस बजे जाम खुल सका। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर तुरंत सड़क के बीचोबीच गड्ढा खोदवाकर ब्रेकर बनवाने का काम शुरू करा दिया।

… तो ट्रेलर की फेल हो गई थी स्टेयरिंग

ग्रामीणों की पिटाई से घायल चालक ने पुलिस के समक्ष बताया कि गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो गई थी, जबकि ग्रामीणों का आरोप था कि खलासी गाड़ी चला रहा था और चालक केबन में सो रहा था। एसओ संदीप तिवारी का कहना था कि चालक को नींद आ गई थी कि गाड़ी की स्टेयरिंग फेल हो गई थी, इसकी जांच की जा रही है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button