कानपुर

होली पर छह स्पेशल ट्रेने और पहली अप्रैल से कानपुर से दो जोड़ी अनारक्षित ट्रेन, जानिए-क्या है इनका शेड्यूल

होली के त्योहार पर ट्रेनों में यात्रियों का लोड बढ़ जाता है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन दो अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन भी होगा।

कानपुर, अमन यात्रा । होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने छह स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। मंगलवार से इन ट्रेनों में आरक्षण शुरू हो जाएगा। वहीं कानपुर सेंट्रल से एक अप्रैल से 30 जून तक दो जोड़ी अनारक्षित ट्रेनें झांसी व मानिकपुर के लिए चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।

अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों का शेड्यूल

ट्रेन संख्या 01813 : झांसी से सुबह 9.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुस्तरा, गड़मऊ, पारीक्षा, चिरगांव, नंदखास, मोठ, एरिच रोड, पड़ौना, एट, भुआ, उरई, अता, ऊसरगांव, कालपी, चौराहा, पुखरायां, मलासा, लालपुर, तिलौची, पमन, गोगामऊ, बिनौर, भीमसेन, गोविंदपुर स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 3.05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सुबह 7.05 बजे रवाना होगी, दोपहर 2.35 बजे झांसी पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01802 : कानपुर सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी। गोविंदपुरी, भीमसेन, सिरहिलतारा, कठारा रोड, पतारा, घाटमपुर, डोहरू, हमीरपुर, दपसौरा, यमुना साउथ बैंक, भरुआ सुमेरपुर, इंगोहटा, रागौर, अगोला, इचौरी, खैरार, बांदा, ङ्क्षदगवाही, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भरतकूप, शिवरामपुर, चित्रकूट, खोह, बाहिलपुर, ओहन होकर ट्रेन दोपहर 1 बजे मानिकपुर पहुंचेगी। मानिकपुर से दोपहर 3.45 बजे रवाना होकर कानपुर सेंट्रल रात 11.40 बजे पहुंचेगी।

होली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

स्पेशल ट्रेन संख्या 07003 : सिंकदरा से 25 मार्च गुरुवार को रात 9.25 बजे रवाना होगी। काजीपेट, बल्लारशाह के रास्ते दूसरे दिन 11.05 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद दूसरे दिन शनिवार को गोरखपुर सुबह 6.25 बजे पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 07004 : गोरखपुर से 30 मार्च को शाम 5.25 बजे चलेगी। कानपुर सेंट्रल पर बुधवार रात 12.40 बजे आएगी। पांच मिनट यहां रुककर गुरुवार सुबह 4.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 05907 : डिब्रूगढ़ से 23 मार्च को शाम 7.05 बजे रवाना होगी। कानपुर सेंट्रल दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद दोपहर 1.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 05903 : तिनसुकिया 24 मार्च को शाम 6.05 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद दोपहर 1.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 04145 : कानपुर सेंट्रल से अमृतसर के लिए 5 अप्रैल से हर सोमवार को शाम 5.50 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेन संख्या 04146 : हर मंगलवार को अमृतसर से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी। ट्रेन बालामऊ, बरेली होते हुए दूसरे दिन 4.50 बजे सुबह कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button