फतेहपुर

फतेहपुर हादसा: बस में तेल भरवाने के बाद शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

लीडिंग फायर मैन पल्लव त्रिपाठी ने बताया कि एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया था। एआरएम मक्खनलाल केशरवानी ने बताया कि लखनऊ-फतेहपुर की अनुबंधित बस है जिसमें बैटरी व अन्य कुछ पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

फतेहपुर,अमन यात्रा। फतेहपुर रोडवेज विभाग से अनुबंधित बस चालक ने सुबह साढ़े 9 बजे के करीब वर्कशॉप के भीतर बने डीजल पंप से तेल भरवाया। बताते हैं कि तेल भरवाने के बाद चालक बस को साइड में खड़ी करने जा रहा था। तभी बस की बैटरी में शाॅर्ट सर्किट हुआ और फिर धुआं उठने लगा। चालक ने गाड़ी रोक दी और कुछ देर में ही आग की लपटें उठने लगी। खबर पाकर सीएफओ उमेश गौतम के नेतृत्व में दमकल जवान पल्लव त्रिपाठी, कमलाशंकर, चालक उदयशंकर आदि दो गाडिय़ों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

लीडिंग फायर मैन पल्लव त्रिपाठी ने बताया कि एक घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया था। एआरएम मक्खनलाल केशरवानी ने बताया कि लखनऊ-फतेहपुर की अनुबंधित बस है जिसमें बैटरी व अन्य कुछ पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

…तो पांच बसों में लग सकती थी आग

शांतीनगर स्थित वर्कशॉप में फतेहपुर की पांच रोडवेज बसें खड़ी थी और वर्कशॉप के भीतर डीजल तेल का टैंक भी है। यदि समय रहते दमकल विभाग की टीम न पहुंचती और आग फैल जाती तो करोड़ों रुपये के नुकसान से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button