उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

फरियादियों की 151 प्रार्थना पत्रों में मात्र 14 शिकायतों का हुआ निस्तारण

भोगनीपुर तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा एडीएम ई ने जनसमस्याओं को सुना।इस अवसर पर फरियादियों द्वारा अलग अलग विभाग के लिए कुल 151 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त किए गए।जिनमें से मात्र 14 शिकायतों का निस्तारण मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किया गया।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर तथा एडीएम ई ने जनसमस्याओं को सुना।इस अवसर पर फरियादियों द्वारा अलग अलग विभाग के लिए कुल 151 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त किए गए।जिनमें से मात्र 14 शिकायतों का निस्तारण मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के निर्देश उपजिलाधिकारी द्वारा मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए गए।शनिवार को भोगनीपुर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजकुमार चौधरी तथा एडीएम ई जे पी गुप्ता की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर फरियादियों द्वारा राजस्व व पुलिस सहित अलग अलग विभाग के लिए कुल 151 शिकायती प्रार्थना पत्र दिए गए।जिनमें से कुल 14 शिकायतों का निस्तारण मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कर दिया गया।शेष शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए।जब तक शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाए तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जायेगा।शासन द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।इस मौके पर तहसीलदार भोगनीपुर सुनील कुमार,नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी,क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़,खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद पटेल,हरगोविंद गुप्ता, ए डी ओ पंचायत रामप्रकाश पाठक जे ई पुखरायां रामरूप बिंद वन क्षेत्राधिकारी बबिता सिंह,चिकित्साधिकारी डॉ अनूप सचान, डॉक्टर विकास कुमार,पंचायत सचिव मो जावेद,खंड शिक्षा अधिकारी अमरौधा आनंद भूषण सहित कई थानों के उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email
Pranshu Gupta
Author: Pranshu Gupta

Related Articles

AD
Back to top button