अपना देश

बदनामी नहीं, न्याय की हकदार है हाथरस की पीड़िता : प्रियंका गांधी 

 

  • प्रियंका गांधी ने कहा, पीड़िता के चरित्र को धूमिल करने और अपराध के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराने का विमर्श पैदा किया जा रहा है जो घिनौना है.
प्रियंका ने ट्वीट किया, ”लड़की के चरित्र को धूमिल करने और उसके खिलाफ हुए अपराध के लिए किसी न किसी तरह उसी को जिम्मेदार ठहराने के मकसद से एक विमर्श पैदा किया जाना घिनौना और प्रतिगामी है.”

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ”हाथरस में वीभत्स अपराध किया गया जिसमें 20 साल की लड़की की मौत हो गई. उसके शव को परिवार की सहमति या उनकी मौजूदगी के बिना जला दिया गया. वह बदनामी नहीं, न्याय की हकदार है.”

ज्ञात हो कि हाथरस जिले के एक गांव में गत 14 सितंबर को 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया था. चोटों के चलते गत मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई. इसके बाद रातोंरात उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.

परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उनकी सहमति के बगैर गत बुधवार देर रात पीड़िता के शव का जबरन दाह-संस्कार कर दिया. प्रशासन ने इससे इनकार किया है.

 

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button