बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल के 14 छात्रों का राज्य स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में चयन
कानपुर देहात के मलासा विकासखंड के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल के 14 छात्रों का राज्य स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में चयन होने की सूचना पर बुधवार को जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने विद्यालय पहुंचकर माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा करा उनका उत्साहवर्धन किया

- जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने किया खुशी का इजहार
- चयनित छात्रों का माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा करा किया उत्साहवर्धन
पुखरायां।कानपुर देहात के मलासा विकासखंड के बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल के 14 छात्रों का राज्य स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में चयन होने की सूचना पर बुधवार को जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने विद्यालय पहुंचकर माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा करा उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर उन्होंने समस्त छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन होने की कामना की।बताते चलें कि बीते 9 सितंबर व 12 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल बरगवां में आयोजित जनपद एवं मंडल स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की कई टीमों ने जीत दर्ज कर उम्दा प्रदर्शन किया।विद्यालय की कुल 5 टीमों ने जनपद स्तर पर जीत हासिल की।वही मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर देहात की 2 टीमों ने जीत दर्ज कराई।इन आयोजनों में विद्यालय के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 14 छात्रों ने राज्य स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।इनमें अंडर 19 में मोहम्मद आर्यन,कार्तिक पाल,आदित्य,अभिषेक पाल,विशाल बाबू,अंडर 17 में सैफुल इस्लाम व अंडर 14 में यश राठौर,अंशुल सविता,नैतिक पाल,सौरभ,आकाश,आर्यन, विनय तथा गोलू शामिल हैं।14 छात्रों के राज्य स्तरीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता में चयन होने की खबर सुनकर जिला पंचायत सदस्य संजय सचान ने विद्यालय पहुंचकर चयनित समस्त छात्रों का माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा करा उनका उत्साहवर्धन किया।मौजूद शिक्षकों छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम और लगन के बल पर जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में आगे बढ़ते रहने की कामना की।इस मौके पर रंजीत सिंह भदौरिया,प्रबंधक चंद्रभान सिंह,टाइटन क्लब के अध्यक्ष सलीद सिद्दीकी, उप प्रधानाचार्य कपिल सविता, अनवार अहमद आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.