मनोरंजन

भोजपुरी अभिनेता सूरज सम्राट ने पॉवर ऑफ किन्नर की शूटिंग की पूरी,सीक्वल भी करेंगे बहुत जल्द

गद्दी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म पॉवर ऑफ किन्नर की शूटिंग अभिनेता सूरज सम्राट ने उत्तरप्रदेश के विभिन्न लॉकेशन में पूरी की।साथ ही इस फ़िल्म के सीक्वल का शुभ मुहूर्त भी किया।पॉवर ऑफ किन्नर भोजपुरी फ़िल्म जगत की एक अद्वितीय फ़िल्म हैं।जो एक बेहतरीन कहानी पर आधारित हैं.

बनारस,अमन यात्रा : गद्दी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म पॉवर ऑफ किन्नर की शूटिंग अभिनेता सूरज सम्राट ने उत्तरप्रदेश के विभिन्न लॉकेशन में पूरी की।साथ ही इस फ़िल्म के सीक्वल का शुभ मुहूर्त भी किया।पॉवर ऑफ किन्नर भोजपुरी फ़िल्म जगत की एक अद्वितीय फ़िल्म हैं।जो एक बेहतरीन कहानी पर आधारित हैं
।इस फ़िल्म में सूरज सम्राट का किरदार भी अलग हट के हैं।अभी तक सूरज सम्राट ने जिस प्रकार का भी किरदार किया हैं,उनमें यह किरदार बिल्कुल भिन्न हैं।फ़िल्म की कहानी सामाजिक मुद्दे पर आधारित हैं।पर निर्देशक हसन गद्दी ने इसे बेहद ही मनोरंजक व संदेशात्मक अंदाज में प्रस्तुत करने का प्रयास किया हैं।जो अब तक कि बनीं भोजपुरी फिल्मों से बहुत अलग हैं।
सूरज सम्राट लगातार फिल्में कर रहें हैं।इसी माह इस फ़िल्म के बाद सूरज सम्राट एक नई फिल्म उत्तरप्रदेश में ही करने जा रहें हैं। जबकि,उनकी कई फिल्में आने वाली हैं।
जिनमें सूरज दी रिवेंजर मैन,तेरी दुल्हन सजाऊँगी,हमदर्द,हत्यारा,पॉवर ऑफ किन्नर,दिल तुझकों पुकारें,मोहब्बत रंग लाएगी आदि शामिल हैं।सूरज सम्राट की रिलीज फ़िल्म अर्धांगिनी बेहद ही सुपरहिट साबित हुई और पहली फ़िल्म करने के बाद इन्होंने कई फिल्में की।जो एक एक करके बहुत जल्द रिलीज भी होगी।पॉवर ऑफ किन्नर की शूटिंग झारखंड और उत्तरप्रदेश के विभिन्न लॉकेशन पर की गई।जबकि,इसके सीक्वल की शूटिंग अक्टूबर माह में उत्तरप्रदेश में की जाएगी।
पॉवर ऑफ किन्नर फ़िल्म के लेखक निर्माता व निर्देशक हसन गद्दी,डीओपी सनी शर्मा,एक्शन डायरेक्टर शहाबुद्दीन शेख,संगीतकार अमन श्लोक,फोटोग्राफर मुन्ना सिंह हैं।जबकि,कलाकार सूरज सम्राट,विनय प्रताप सिंह,माही खान,अनूप अरोड़ा,श्रद्धा नवल,राजकपुर शाही,साहिल शेख, आशुतोष चौबे,साहब लाल धारी, राहुल तोमर,श्याम सिंह,जाबाज शशि व अन्य हैं।
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button