उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

मानव सम्पदा पोर्टल पर कैडर, डेजिग्नेशन, सबडेजिग्नेशन की होगी मैपिंग

सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के सब्जेक्ट मैपिंग के बाद अब उनके कैडर को भी सही करने के निर्देश हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के 20 विभागों को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि वह अपने विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के कैडर, डेजिग्नेशन, सबडेजिग्नेशन को मानव संपदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के सब्जेक्ट मैपिंग के बाद अब उनके कैडर को भी सही करने के निर्देश हैं। इतना ही नहीं प्रदेश के 20 विभागों को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि वह अपने विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के कैडर, डेजिग्नेशन, सबडेजिग्नेशन को मानव संपदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें। ऐसा संज्ञान में आया है कि मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध अधिकारियों कर्मचारियों का कैडर एवं डेजिग्नेशन मैपिंग सही नहीं है। अतः सभी विभागों को इसे दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के कैडर, डेजिग्नेशन, सबडेजिग्नेशन की फील्डिंग होने से उनके स्थानांतरण में आसानी होगी एवं सब्जेक्ट मैपिंग से किसी भी स्कूल में एक विषय के दो शिक्षक तैनात नहीं हो सकेंगे।आरटीई-2009 के मुताबिक कक्षा छह से आठ में विज्ञान व गणित का एक शिक्षक, सामाजिक अध्ययन का एक शिक्षक और भाषा के एक शिक्षक का होना अनिवार्य है लेकिन शहरों या कस्बों के समीप तैनाती के लालच में एक ही विषय के कई-कई शिक्षक एक ही स्कूल में तैनात रहते हैं और गांवों के स्कूलों के विज्ञान-गणित के शिक्षकों के पद खाली हैं। इसके साथ ही कई लिपिकों के स्थानांतरण कनिष्क वाले की जगह वरिष्ठ वाले का हो जाता है। सब्जेक्ट मैपिंग एवं डेजिग्नेशन मैपिंग के बाद ऐसी समस्या नहीं आएगी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button