मिशन शक्ति अभियान 5 के तहत बच्चों ने सीखी सुरक्षा की बारीकियां
स्कूलों में साइबर जागरूकता पर भी जोर दिया गया।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। मिशन शक्ति अभियान 5 के तहत सोमवार को परिषदीय स्कूलों में बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूलों में साइबर जागरूकता पर भी जोर दिया गया। सरवनखेड़ा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवापुर, कंपोजिट विद्यालय जलालपुर नागिन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों अशिक्षा, नशा, हिंसा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या आदि के विरुद्ध जागरूकता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में बालिकाओं ने शिक्षा शक्ति का रूप धारण कर यह संदेश दिया कि शिक्षा ही समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। शिक्षिका अनुपम प्रजापति ने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व एवं महिलाओं की सुरक्षा संबंधी अधिकारों की जानकारी दी। एआरपी शिप्रा पांडे ने छात्राओं को सिखाया कि विभिन्न सामाजिक और व्यक्तिगत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें, खुद को कमजोर न समझें बल्कि अपनी क्षमताओं का उपयोग कर संकट का सामना करें, सरकार हर कदम पर महिलाओं के साथ है।
इसके माध्यम से योगी सरकार का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा, अधिकारों और कानूनी प्रावधानों से जोड़ना है ताकि वे आत्मनिर्भर और सुरक्षित जीवन जी सकें। कुछ स्कूलों में छात्राओं ने व्यावहारिक रूप से आत्मरक्षा के तरीके भी प्रदर्शित किए। कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को डॉयल-112, 1090, 181, 1098, 1076 जैसी कई महिला हेल्पलाइनों एवं मिशन शक्ति केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान शिप्रा पांडे, श्वेता तिवारी, अवनीश कुमार, शिल्पा श्रीवास्तव, सुनील कुमार गुप्ता, नीतू सिंह, सपना मित्तल, अखिलेश, चंद्रभूषण, ज्योतिबा मौर्य, सुरजन, अक्षय त्रिवेदी, नरेश, योगेंद्र कुमार, हेमंत राव, श्याम सुंदर, सुधीर तिवारी, प्रेम कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.