मिशन शक्ति 5.0″ के अंतर्गत थाना मंगलपुर पर छात्रा को बनाया गया एक दिन के लिये थाना प्रभारी ।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक महोदया कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरासी थाना मंगलपुर कानपुर देहात के कक्षा 8वीं की छात्रा

- शासन की मंशानुरुप एवं पुलिस अधीक्षक महोदया कानपुर देहात के निर्देशन में थाना मंगलपुर पर छात्राओं को मिशन शक्ति केन्द्र का भ्रमण कराते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया ।
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं / बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक महोदया कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरासी थाना मंगलपुर कानपुर देहात के कक्षा 8वीं की छात्रा सुखदेवी को एक दिन के लिए थाना मंगलपुर का थाना प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी बनकर छात्रा द्वारा थाने पर जनसुनवाई की गयी तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच/आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया गया । यह पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं पुलिस व्यवस्था के प्रति समझ विकसित करने के उद्देश्य से की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अन्य छात्राओं को भी उनके साहस, आत्मबल और जागरूकता के लिए सम्मानित किया गया। यह संपूर्ण आयोजन मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है । इस पहल के माध्यम से छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि वे समाज में किसी भी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं और सुरक्षित, सशक्त व स्वावलंबी जीवन जी सकती हैं ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.