यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑटो/ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस एवं थाना अकबरपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक महोदया कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन में यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, यातायात पुलिस कानपुर देहात और थाना अकबरपुर पुलिस ने आज एक संयुक्त अभियान चलाया

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक महोदया कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन में यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, यातायात पुलिस कानपुर देहात और थाना अकबरपुर पुलिस ने आज एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा में यातायात नियमों, विशेष रूप से सवारी सीमा एवं सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई करना था। अकबरपुर और आस-पास के क्षेत्रों में तैनात पुलिस टीमों द्वारा ऑटो रिक्शा का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। संयुक्त टीम द्वारा निम्न प्रमुख उल्लंघनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया:
निर्धारित सीमा से अधिक सवारी
कई ऑटो रिक्शा में अनुमत सीमा से अधिक यात्री बैठाए गए पाए गए, जिससे दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है।
ड्राइवर के बगल में यात्री को बैठाना
कई वाहनों में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर भी यात्रियों को बैठाया गया था, जो यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है और ड्राइविंग में बाधक है।
अन्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन
पुलिस टीमों ने अन्य उल्लंघनों जैसे कि वाहन की खराब हालत, प्रदूषण नियमों का पालन न करना आदि के विरुद्ध भी कार्यवाही की गयी ।
कार्यवाही
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो चालकों/ई-रिक्शा चालकों व वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए *236 चालान* किए गए। साथ ही, पुलिस टीम द्वारा ड्राइवरों को सख्त हिदायत दी गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार ने बताया कि “यह अभियान यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। ओवरलोडिंग और ड्राइवर के बगल में यात्री को बैठाना गंभीर उल्लंघन हैं जो बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। हमारा निरंतर प्रयास है कि सभी ड्राइवर नियमों का पालन करें और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।”*
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.