अपना जनपद

कन्नौज में बिजली गिरने से चटका मंदिर का शिखर, नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्ति की होनी थी प्रतिष्ठा

जलालाबाद के मजरा पचपुखरा में बिजली गिरने से देवी मंदिर का शिखर चटक गया। मंदिर सेवानिवृत्त हुईं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने फंड के रुपये से गांव में बनवाया था, जिसकी नवरात्र में प्राण प्रतिष्ठा होनी थी।

कन्नौज, अमन यात्रा । जलालाबाद के मजरा पचपुखरा में बिजली गिरने से देवी मंदिर का शिखर चटक गया। मंदिर सेवानिवृत्त हुईं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने फंड के रुपये से गांव में बनवाया था, जिसकी नवरात्र में प्राण प्रतिष्ठा होनी थी।

रविवार तड़के जलालाबाद ब्लाक की अनौगी ग्राम पंचायत के मजरा पचपुखरा में देवी मंदिर पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मंदिर का शिखर व नीचे का हिस्सा कई जगह से चटक गया। मंदिर का निर्माण दो अप्रैल को शुरू हुआ था, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा नवरात्र में की जानी थी। यह मंदिर पचपुखरा निवासी पुष्पा कुशवाहा ने अपने गांव में बनवाया है, जो रंग-रोगन कर तैयार हो चुका था। पुष्पा जनपद फर्रुखाबाद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुईं हैं। पुष्पा ने बताया कि उन्होंने नौकरी करते समय अपने पैतृक गांव में मंदिर बनवाने के लिए माना था। निर्माण फंड से मिले रुपये से कराया था।

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button