उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं में बैंकर्स ऋण देकर जनता को करें लाभान्वितः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार (कलेक्ट्रेट) में आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए एलडीएम ने बताया कि जनपद का ऋण जमा अनुपात मार्च 2023 में 69 प्रतिशत है, भारतीय रिजर्व बैंक के मानकों के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए, उन्होंने बताया कि इस ऋण जमा अनुपात में पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक का ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत से कम है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया

अमन यात्रा,कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार (कलेक्ट्रेट) में आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए एलडीएम ने बताया कि जनपद का ऋण जमा अनुपात मार्च 2023 में 69 प्रतिशत है, भारतीय रिजर्व बैंक के मानकों के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए, उन्होंने बताया कि इस ऋण जमा अनुपात में पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक का ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत से कम है, इस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बैंक द्वारा ऋण जमा अनुपात में ध्यान दिया जाना आवश्यक है, जिससे कि जनपद के ऋण जमा अनुपात में वृद्धि हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न विभागो द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को दिलाएं, उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य ऋण, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी डेयरी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया, पीएम स्वनिधी योजना, बैंक देय वसूली आदि ऋण योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी ऋण आवेदनों को लंबित न रखा जाए और न ही अनावश्यक रूप से आपत्तियां लगाकर आवेदन वापस किए जाएं, जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में सहयोग न करने वालों और ऋण स्वीकृत में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शासन स्तर पर सूचित किया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी द्वारा पीएम स्वनिधि योजना में बैंकों द्वारा लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त की गयी और निर्देशित करते हुए कहा कि यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है इस योजना के माध्यम से गरीब रेहड़ी पटरी के लोगों को काफी मदद मिलती है और वह अपना रोजगार अच्छे से संचालित कर पाते है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इसके पश्चात आरसेटी में चलाई जा रही योजनाओं में बैंकर्स द्वारा सहयोग कर ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
 इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव गुप्त, जिला विकास अधिकारी व बैकों के अधिकारियों आदि ने प्रतिभाग किया।
Print Friendly, PDF & Email
anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button