कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग का सतत अभियान

जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में पतारा ब्लॉक के ग्राम गणेशपुर में संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

कानपुर नगर: जनपद कानपुर नगर में वेक्टर जनित रोगों (मलेरिया, डेंगू आदि) के नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां संपन्न कराई गईं। जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में पतारा ब्लॉक के ग्राम गणेशपुर में संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान वाहक जनित रोगों की रोकथाम के लिए की जा रही विभिन्न नियंत्रण गतिविधियों का मूल्यांकन किया गया। ग्राम गणेशपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 60 सामान्य रोगियों को औषधि वितरित कर उपचारित किया गया। साथ ही 60 रोगियों की मलेरिया एवं 60 रोगियों की डेंगू जांच की गई, जिनकी सभी रिपोर्टें निगेटिव प्राप्त हुईं।

ग्राम एवं आसपास के क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन के अंतर्गत नालियों में लार्वीसाइडल स्प्रे, इंडोर स्पेस स्प्रे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। एण्टमोलॉजिकल सर्वेक्षण के माध्यम से मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान की गई और वहां नियंत्रण कार्यवाही की गई।

जनजागरूकता के तहत लोगों को यह अपील की गई कि वे अपने घरों एवं आसपास पानी का जमाव न होने दें, गमलों, कुलरों, टंकियों और कबाड़ में भरे पानी को नियमित रूप से खाली करें। जलभराव वाली जगहों पर जला हुआ मोबिल ऑयल अथवा केरोसिन डालें, खुली त्वचा पर मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें तथा शरीर को कपड़ों से ढककर रखें।

साथ ही जनमानस को वाहक जनित एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया और उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत के लिए निम्नलिखित नियंत्रण कक्षों के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने हेतु बताया गया —

यूएचएम चिकित्सालय परेड स्थित नियंत्रण कक्ष – 0512-2333810, 9335301096
नगर निगम नियंत्रण कक्ष – 0512-2526004, 0512-2526005

प्राप्त सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें संबंधित क्षेत्र में तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर रही हैं।

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading