व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित होगा : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक से पूर्व वाणिज्यकर अधिकारी ने जी0एस0टी0 पंजीयन जागरूकता अभियान के बारे में व्यापारियों को अधिक से अधिक जागरूक बनने के लिए कहा कि जी0एस0टी0 पंजीयन से अधिक लाभ हैं जिसमें जी0एस0टी0 पंजीयन व्यापारिक उन्नति की संभावनाओं का प्रथम सोपान, जी0एस0टी0 कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है.

- जी0एस0टी0 पंजीयन जागरूकता अभियान से ज्यादा से ज्यादा व्यापारी जुड़ें
कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक से पूर्व वाणिज्यकर अधिकारी ने जी0एस0टी0 पंजीयन जागरूकता अभियान के बारे में व्यापारियों को अधिक से अधिक जागरूक बनने के लिए कहा कि जी0एस0टी0 पंजीयन से अधिक लाभ हैं जिसमें जी0एस0टी0 पंजीयन व्यापारिक उन्नति की संभावनाओं का प्रथम सोपान, जी0एस0टी0 कर प्रणाली में समस्त कार्य घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है जी0एस0टी0 से सम्बन्धित किसी भी कार्य हेतु सरकारी कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, देश के किसी भी राज्य से खरीदे गए माल पर आई0टी0सी0 की निर्बाध सुविधा होगी, उ0प्र0 राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए रू0 10 लाख की बिना प्रीमियम व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना मिलेगी, 1.5 करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिए समाधान योजना, सरकारी विभागों को जी0ई0एम0 पोर्टल के माध्यम से माल आपूर्ति की सुविधा, जी0एस0टी0 पंजीयन के लिए पैन न0, मोबाइल न0, ई-मेल का पता, आधार, व्यापार स्थल के पते का प्रमाण, बैंक खाते के प्रमाण इत्यादि की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़े- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीडीओ को सौंपा अमृत महोत्सव कार्यवृत्त एवं भारत माता का चित्र
व्यापार मण्डल के सदस्यों ने इस बैठक में व्यापार में आ रहीं अनेक परेशानियों का जिक्र किया जिसमें इन्होंने अवैध पार्किंग की समस्या, आवागमन की समस्या, बिजली की समस्या, कूड़ा निस्तारण की समस्या इत्यादि व्यापारिक अवरोधों को उठाया, जिलाधिकारी ने शीघ्र ही इन समस्याओं से व्यापारियों को निजात दिलाने की बात कही, साथ ही इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियों का हर घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता और सक्रियता से जुड़ने की अपील भी की ताकि इस महत्वपूर्ण अभियान को जनपद में सफल बनाया जा सके। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी सहित व्यापारिक मण्डल के सदस्यों सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.