कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारियों के वेतन आहरण पर लगाई रोक

मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने कतिपय ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा अभी तक ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायकों का माह जुलाई एवं कुछ पंचायत सहायकों का गत माहों का भी मानदेय भुगतान नहीं किये जाने पर उन्होंने इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने कतिपय ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा अभी तक ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायकों का माह जुलाई एवं कुछ पंचायत सहायकों का गत माहों का भी मानदेय भुगतान नहीं किये जाने पर उन्होंने इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि समस्त खंड विकास अधिकारी एवं ए०डी०ओ०(पंचायत) प्रत्येक माह की 25 तारीख तक इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनके अधीनस्थ कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारीयों द्वारा पंचायत सहायकों के मानदेय का भुगतान कर दिया गया है।

यदि उनके द्वारा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो उनका वेतन आहरण न किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद की जिन ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों के मानदेय का भुगतान ग्राम पंचायत अधिकारीयों द्वारा अब तक नहीं किया गया है उन ग्राम पंचायतों के पंचायत अधिकारीयों का माह अगस्त, 2023 का वेतन आहरण रोकते हुए ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों को माह जुलाई 2023 का वेतन भुगतान अतिशीघ्र कराया जाये।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button