बांदा

बांदा से फतेहपुर की ओर जा रहा ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, खंती में पलटने से एक की मौत और दो घायल

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर श्रीकृष्ण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस 108 से पुलिस उसे जिला अस्पताल ले जा रही थी। रास्ते में उसकी मौत हो गई। तिंदवारी थाना निरीक्षक जाकिर हुसैन ने बताया कि उसके स्वजन को मामले की सूचना दी गई है।

बांदा,अमन यात्रा । रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर गुरुवार तड़के अनियंत्रित होकर रोड किनारे खंती में पलट गया। इससे हादसे में युवक की दबकर मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए। घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है।

बुधवार रात एक खाली ट्रैक्टर तिंदवारी कस्बे से फतेहपुर की ओर जा रहा था। तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम जौहरपुर में सामने आए वाहनों की रोशनी आंख में लगने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे गहरी खंती में पलट गया। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फतेहपुर जिले के ग्राम सिधांव ललौली निवासी रामबहादुर के 32 वर्षीय पुत्र श्रीकृष्ण समेत तीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर श्रीकृष्ण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस 108 से पुलिस उसे जिला अस्पताल ले जा रही थी। रास्ते में उसकी मौत हो गई। तिंदवारी थाना निरीक्षक जाकिर हुसैन ने बताया कि उसके स्वजन को मामले की सूचना दी गई है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button