जिलाधिकारी ने किया 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, दिए निर्देश
गुरुवार को जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय औरैया में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल मै हड़कंप मच गया, निरीक्षण में ओ0पी0डी0, लेबररूम, एक्स-रे कक्ष, इमरजेन्सी, सी0टी0, कोविड सैम्पलिंग व इमरजेन्सी का मुआयना किया, हालाकि सभी स्टाफ डयूटी स्थल पर उपस्थित मिला।

औरैया,अमन यात्रा। गुरुवार को जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव ने 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय औरैया में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल मै हड़कंप मच गया, निरीक्षण में ओ0पी0डी0, लेबररूम, एक्स-रे कक्ष, इमरजेन्सी, सी0टी0, कोविड सैम्पलिंग व इमरजेन्सी का मुआयना किया, हालाकि सभी स्टाफ डयूटी स्थल पर उपस्थित मिला। वहीं जिलाधिकारी ने इमरजेन्सी वार्ड के निरीक्षण में मरीजो से दवाईयो एवं भोजन के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो उनको सभी मरीजो ने बताया कि दवा अस्पताल से मिलती है।
ये भी पढ़े- पुलिस व एसटीएफ की मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली
ओ०पी०डी० रजिस्ट्रेशन कक्ष के बाहर व्यस्क, बुर्जुग एवं महिलाओं हेतु अलग काउण्टर संचालित थे, एक्स-रे रूम व अल्ट्रासाउण्ड में मरीजो से पूछताछ की। बाद में जिलाधिकारी ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों का इलाज अच्छे से अच्छा हो व मरीजों को कोई परेशानी नहीं होने चाहिए अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही तय है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.