अपना देशउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूजलखनऊ

बीजेपी पर बरसीं ममता बनर्जी, पूछा- जब कोविड में लोग मर रहे थे, तब आप कहां थे योगी जी?

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के यूपी दौरे का आज दूसरा दिन है. उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

Story Highlights
  • सपा के लिए गर्व की बात है कि बंगाल की धरा से ममता बनर्जी हमारे साथ मौजूद हैं. ममता को बंगाल चुनाव के लिए बधाई दूंगा

लखनऊ,अमन यात्रा  : पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के यूपी दौरे का आज दूसरा दिन है. उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपने जया बच्चन और किरणमय नंदा को बंगाल भेजकर हमारे लिए कैंपेन कराया था.

बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए ममता ने कहा, ‘जब कोविड में लोग मर रहे थे यूपी में तब योगी जी आप कहां थे? आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगो जिन लोगों की लाशें गंगा में आपने बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो. मोदी जी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया. मोदी जी क्या आपने अपनी पॉकेट से दिया पैसा? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है. वह जनता का रुपया है.

ममता ने कहा, बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है. शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया. बाबा साहेब अम्बेडकर जी जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना किया था आज बीजेपी उससे खेल रही है. फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मारने की जरूरत क्या है आप कानून से काम लीजिए.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव क्या बोले

वहीं अखिलेश यादव ने कहा, ‘सपा के लिए गर्व की बात है कि बंगाल की धरा से ममता बनर्जी हमारे साथ मौजूद हैं. ममता को बंगाल चुनाव के लिए बधाई दूंगा, जिन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया. भाजपा ने पूरी फौज बंगाल में लगा दी फिर भी हरा दिया आप की जीत से नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा.’

हाल ही में मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया था. इस पर तंज करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘दीदी कलकत्ता से आ गईं, यूपी दिल्ली के लोग यूपी नहीं आ पाए कहा मौसम खराब है. सच में भाजपा के लिए मौसम यूपी में खराब है. भाजपा का झूठ का जहाज यूपी में नहीं लैंड कर पाएगा. दीदी को देख भाजपा को बंगाल की याद आ गई होगी. 10 मार्च को जीत का रसगुल्ला हमसब खाएंगे.’

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button