कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

महामारियों से बचाव हेतु आयुर्वेद में बहुत सारे उपाय : जाने

नीमा उत्तर प्रदेश के महिला मंच की ऑर्गेनाइजर एवं चेयरपर्सन साइंटिफिक सेशन कमेटी डॉ वंदना पाठक द्वारा कानपुर में उनके लाल बंगले स्थित आरोग्य क्लीनिक से स्वर्ण प्राशन के सातवें चरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

कानपुर,अमन यात्रा ब्यूरो l नीमा उत्तर प्रदेश के महिला मंच की ऑर्गेनाइजर एवं चेयरपर्सन साइंटिफिक सेशन कमेटी डॉ वंदना पाठक द्वारा कानपुर में उनके लाल बंगले स्थित आरोग्य क्लीनिक से स्वर्ण प्राशन के सातवें चरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया l डॉ वंदना पाठक जी ने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारियों से बचाव हेतु आयुर्वेद में बहुत सारे उपाय दिए गए हैं स्वर्ण प्राशन भी इसी कड़ी में एक उपाय है उन्होंने कहा कि स्वर्ण प्राशन बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है विशेषज्ञों द्वारा यह बताया गया है की कोविड-19 की तीसरी लहर मे स्वर्ण प्राशन ने बच्चों को कोविड-19 से बचाव में बहुत मदद की ज्यादातर बच्चे इससे प्रभावित नहीं हुए और जो प्रभावित भी हुए वह शीघ्र ही स्वस्थ हो गए डॉ वंदना पाठक ने बताया कि स्वर्ण प्राशन 16 संस्कारों में से एक संस्कार है l जो कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है उन्होंने कहा कि स्वर्ण प्राशन एक ऐसी वैक्सीन है जो ना केवल एक बल्कि विभिन्न रोगों से बच्चों की बचाओ करता है l

आज लगभग 49 बच्चों को एक-एक करके निशुल्क स्वर्ण प्राशन का सेवन कराया गया इसी के साथ बच्चों के माता-पिता को भी आहार-विहार, दिनचर्या एवं त्रतुचर्या विषय पर निशुल्क काउंसलिंग की गई एवं उनको मौसमी फल एवं भोज्य पदार्थ भी निशुल्क प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने गीत एवं संगीत के साथ बसंत ऋतु का आनंद लिया उक्त कार्यक्रम का आध्यात्मिक लाभ भी बच्चों को होता है यह स्वर्ण प्राशन ,स्वर्ण भस्म, वचा ,गिलोय ,ब्राह्मी घृत,गौघृत, मधु आदि द्रव्यों को मिलाकर कई घंटों के मर्दन के पश्चात तैयार किया जाता है। आयुर्वेदाचार्य डॉ वंदना पाठक ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में स्वर्ण प्राशन ग्रहण करने का बच्चों को अत्यधिक होता है।

Print Friendly, PDF & Email
pranjal sachan
Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Related Articles

AD
Back to top button