कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी नेहा एवं सीडीओ सौम्या ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का राजकीय महाविद्यालय में फीता काटकर किया  शुभारंभ

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का अकबरपुर राजकीय महाविद्यालय सभागार में जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस सेमिनार/कार्यशाला में जिला समाज कल्याण अधिकारी व शैक्षिक संस्थाओं के प्रधानाचार्य सम्मिलित हुये। 

Story Highlights
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से अधिक से अधिक प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को लाभान्वित करायें : मुख्य विकास अधिकारी
  • गरीब, मेधावी छात्र/छात्राओं के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना वरदान होगी सावित : मुख्य विकास अधिकारी 
  • जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने 12 मेधावी छात्र/छात्राओं को वितरित किये टैबलेट

कानपुर देहात,सुशील त्रिवेदी । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का अकबरपुर राजकीय महाविद्यालय सभागार में जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस सेमिनार/कार्यशाला में जिला समाज कल्याण अधिकारी व शैक्षिक संस्थाओं के प्रधानाचार्य सम्मिलित हुये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना विगत एक वर्ष से प्रारम्भ है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, आईएएस, आईपीएस, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सीडीएस, एसएससी, बीएड, टेट इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग, साक्षात प्रशिक्षण, आनलाइन प्रशिक्षण व सलाह प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरूआत की गयी है। ऐसे बहुत सारे होनहार छात्र है जो पढ़ कर देश के लिये कुछ करना चाहते है लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे कोचिंग प्राप्त नही कर पाते है, ऐसे सभी छात्र/छात्राओं के बेहतर कैरियर और मार्गदर्शन के साथ निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना बहुत ही अच्छी योजना है।  प्रधानाचार्यो से कहा कि प्रतिभावान छात्रों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से अधिक से अधिक जोड़े जिससे छात्र/छात्राओं का सपना साकार हो सके।

 

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए बताया कि गरीब, मेधावी छात्र/छात्राओं के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना वरदान सावित होगी। उन्होने कहा कि विद्यालयों में बहुत ही प्रतिभावान छात्र होते है उनमें उत्साह होता है, कुछ करके दिखाना चाहते है पर संसाधनों की कमी से वे आगे नही बढ़ पाते है। उन्होने प्रधानाचार्यो से कहा कि उन बच्चों को चिन्हित करें जो पढ़ना चाहते है, पर संसाधनों के अभाव में नही पढ़ पाये। उन्होने प्रधानाचार्यो से कहा कि विद्यार्थियों को मोटिवेट करें, उनकी काउंसलिंग करें और जो इच्छुक हो उनकी कैरियर काउंसलिंग करते हुये उनको प्रशिक्षण भी दें।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से अधिक से अधिक प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को केन्द्र बिन्दु बनाये तथा उसे हासिल अवश्य करें, प्रतिदिन अखबार अवश्य पडे़। उन्होंने कई उदाहरण के माध्यम से भी प्रतिभागियों को मोटीवेट किया। इस मौके पर 12 प्रतिभागियों को टैबलेट भी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने वितरित किये। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से रंजीत कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षकाऐं आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button