कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

शाबाश! अभिनव यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया

कानपुर देहात के मोहम्मदपुर गांव निवासी गोपू यादव के पुत्र अभिनव यादव ने 91% अंक प्राप्त कर जिले का बढ़ाया मान कहा आईपीएस बन कर लोगों को आसान एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराएगे.

पुखरायां,अमन यात्रा। शुक्रवार को सीबीएससी  बोर्ड की तरफ से 12 वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के पश्चात 10वीं का परिणाम भी जारी कर दिया गया जिसमे 94.40 छात्र छात्राओं ने सफलता दर्ज की वहीं 12 वीं कक्षा की भांति 10 वीं में भी छात्रों की अपेक्षा छात्राएं अब्बल रहीं तथा 95.21 प्रतिशत  परिणाम देकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया वहीं भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी गोपू यादव के पुत्र अभिनव यादव ने 91 प्रतिशत अंक पाकर कानपुर देहात जिले का नाम रोशन किया।बताते  चले कि शुक्रवार को सीबीएससी की तरफ से 10 वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया इस बार 94.40 प्रतिशत छात्र छत्राओं ने उत्तीर्ण होकर अपनी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया वहीं 12 वीं की भांति इसमें भी छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक रहा वहीं कानपुर देहात जिले के मोहम्मदपुर गांव निवासी गोपू यादव के पुत्र अभिनव यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया अभिनव यादव इन दिनों कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं वहीं आईपीएस बनने की ख्वाइस में खुद को सफलता के शिखर में लगे एक होनहार का नाम जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं इस अवसर पर मां ममता यादव पिता गोपू यादव तथा शिक्षकों ने मुंह मीठा करा बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

आईपीएस बनने की ख्वाहिश

आईपीएस बनने की ख्वाहिश लेकर सधे कदमों से खुद को सफलता के शिखर पर पहुंचाने में लगे एक होनहार का नाम पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया. सीबीएससी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के आए  परिणाम में मोहम्मदपुर गांव निवासी गोपू यादव के पुत्र अभिनव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए सभी को यह संदेश दे दिया कि अगर एक पत्थर तो तबियत से आसमा पर उछाल दिया जाए तो यह कतई संभव नहीं है कि फिर बारिश ना हो. अपनी कामयाबी से पूरे जिले का नाम रोशन करने वाली होनहार द्वारा खुलकर बताया गया कि वह आईपीएस बन कर समाज के बिल्कुल आखिरी पायदान तक पर खड़े व्यक्ति को आसान एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की चाहत रखते है.

अभिनव ने पढ़ाई के मामले में कभी नहीं की कोई कोताही

पूरी रात किताबों में व्यस्त रह कर भोंर के 4:00 बजे ही घर से निकलकर सड़क तक आना  फिर फिर बस पकड़कर महानगर के किदवई नगर स्थित विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर जा कर पढ़ाई करना आस्था की दिनचर्या बन चुका था आई.पी.एस अधिकारी बनकर लोगों को उनके घरों के आसपास ही आसान एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने की ख्वाहिश लेकर पढ़ाई की दुनिया में सदैव कदमों से आगे बढ़ रहै अभिनव का नाम आज सभी के बीच सराहना का विषय बना है हर कोई  उसकी प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है पूरे गांव में अभिनव की कामयाबी को लेकर जश्न का माहौल बना है.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button