पुलिस ने किया चोरी व लूट की घटना का खुलासा
थाना जलेसर पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में करीब 10 दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्र के अंतर्गत क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल और लूटी हुई नगदी सहित गिरफ्तार किया गया है.

- क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बनकर लूट को अंजाम देते थे शातिर लुटेरे
- लूटी हुई नगदी, बाइक सहित दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
दीपक दीक्षित, एटा। थाना जलेसर पुलिस व जनपदीय स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में करीब 10 दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्र के अंतर्गत क्राइम ब्रांच के फर्जी अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल और लूटी हुई नगदी सहित गिरफ्तार किया गया है साथ ही थाना अवागढ़ कस्बा स्थित एसबीआई बैंक के ताले तोड़कर चोरी के प्रयास की घटना का भी खुलासा किया गया है। जानकारी के अनुसार बीते 29 अगस्त को रामू पुत्र गयाप्रसाद निवासी मोहल्ला महावीर गंज ने थाना जलेसर में लिखित तहरीर देते हुए बताया था, कि वह कस्बा व थाना जलेसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से तीस हजार रूपए निकालकर अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर ले जा रहे थे, तभी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर उनसे तीस हजार रूपए की लूट कर ली है।
ये भी पढ़े- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु हेतु किया गया हवन
जिसके बाद मामले को प्राथमिकता में लेते हुए पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही थी। वहीं दूसरी ओर विगत 12 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक नीरज वर्मा पुत्र रामगोपाल निवासी अग्रवाल कॉलोनी सेवला आगरा द्वारा भी थाना अवागढ़ पर सूचना दी गई कि 27 जून की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा अवागढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के ताले तोड़े गए और चोरी का प्रयास किया गया तथा शाखा के पीछे वाली गली से खिड़की भी निकालने का प्रयास किया गया है।
दोनों ही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना जलेसर पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई में लग गई जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर 8 अक्टूबर की देर रात इसौली चौराहे के पास से दो शातिर लुटेरों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं पांच हजार एक सौ पचास रुपए नगदी सहित धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी मोहन पुत्र किशोरी लाल निवासी गहेतू थाना निधौली कला के साथ मिलकर करीब 10 दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्र में फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर एक युवक से तीस हजार रुपए की लूट की थी और बीते 27 जून को थाना अवागढ़ कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक की शाखा के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास भी किया था।
ये भी पढ़े- प्रशस्ति पत्र देकर जिला समन्वयक एवं एआरपी को बीएसए ने किया सम्मानित, कार्यों की सराहना
पकड़े गई अभियुक्तों चंद्र प्रकाश पुत्र कायम सिंह निवासी गहेतू थाना निधौली कला तथा नरेंद्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी नरहोली थाना जलेसर के बारे में पता चला है कि यह शराब पीने तथा महंगी मोबाइल रखने और महंगे कपड़े पहनने के शौकीन हैं। यह सभी एक ही मोटरसाइकिल से अलग-अलग क्षेत्रों में घूम कर घटनास्थल की रेकी करते थे, उसके बाद चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। मोटरसाइकिल की पहचान छुपाने के लिए उन्होंने उस की नंबर प्लेट को ही हटा दिया था और वहीं किसी भी घटना में अवैध असलहा का प्रयोग नहीं करते थे। हमले के लिए लोहे की सरिया के टुकड़ों का प्रयोग करते थे, जिससे कि वह कभी भी तलाशी लेने पर पकड़ में ना आ सकें। यह अभियुक्त अधिकतर सुनसान जगहों पर लोगों के साथ घटनाओं को अंजाम देते थे। वहीं घटना में प्रकाश में आए अभियुक्त मोहन पुत्र किशोरी लाल निवासी गहेतू थाना निधौली कला की पुलिस तलाश कर रही है।