उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
पंचायत सहायक अपने-अपने गॉवों को बनाये मॉडल, टीकाकरण हेतु करें प्रेरित : सीडीओ सौम्या
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन में पंचायत सहायकों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पंचायत सहायकों से कहा कि जनपद में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रमीण का कार्य चल रहा है, जिसमें पंचायत सहायकों की अहम योगदान है।
- जहां पर सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, शौपपिट इत्यादि के कार्यो का जियो टैकिंग होनी है, इसमें सभी पंचायत सहायक लगाकर सभी कार्यो की जीयो टैकिंग कराये।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन में पंचायत सहायकों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी पंचायत सहायकों से कहा कि जनपद में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रमीण का कार्य चल रहा है, जिसमें पंचायत सहायकों की अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जहां पर सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, शौपपिट इत्यादि के कार्यो का जियो टैकिंग होनी है, इसमें सभी पंचायत सहायक लगाकर सभी कार्यो की जीयो टैकिंग कराये।
उन्होंने कहा कि अपने पंचायत के समस्त गांवों को मॉडल के रूप में बना सकते है. इसमें लगकर जहां कही भी कमियां है उनको दूर कर एक अच्छा गांव मॉडल के रूप में बनाये जिसमें कोई कमी न रहे, उन्होंने कहा कि गांव के विद्यालयों में जहां कमियां है जैसे विद्यालय में शौचालय ठीक नही है, पेयजल की समस्या है, बाउण्ड्रीबाल नही है इत्यादि को चिन्हित कर कार्यो को करवायें तथा गांव में बने पंचायत भवन जर्जर है तो उसकी सूचना देकर नया बनवाया जाये। वहीं उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है.
इसमें सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे जिससे कि छूटे हुए लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके। इस मौके पर सभी पंचायत सहायक, डीसी आदि उपस्थित रहे।