उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
पत्रकारिता विभाग में “आत्मविश्वास एवं सफलता” विषय पर करियर कॉउंसलिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन
किसी भी विद्यार्थी की पहचान उसके व्यक्तित्व से होती है, जिसमें ज्ञान के साथ उसका व्यवहार, आचरण, भाषा तथा उसका बात करने का लह़जा एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
कानपुर,अमन यात्रा : किसी भी विद्यार्थी की पहचान उसके व्यक्तित्व से होती है, जिसमें ज्ञान के साथ उसका व्यवहार, आचरण, भाषा तथा उसका बात करने का लह़जा एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। आपका व्यक्तित्व ही है, जो आपको सफलता के शिखर तक पहुंचाता हैl ये कहना है करियर काउंसलर डॉ. सुधांशु राय का जो छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में बतौर करियर काउंसलर बोल रहे थे। उन्होने कहा कि आत्मविश्वास ही आपके सफलता की कुंजी है, इसलिए हमें खुद पर हमेशा विश्वास बनाए रखना चाहिए।
सोमवार को सीएसजेएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में करियर कॉउंसलिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय “आत्मविश्वास एवं सफलता” रहा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र पांडे ने कहा कि हर छात्र के अंदर असीम संभावनाएं होती है। उनके अंदर की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने में शिक्षक और काउंसलर मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने अंदर बहुमुखी प्रतिभा को विकसित करना चाहिए और समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझ कर उनको पूरा करना चाहिए। कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर डॉ. दिवाकर अवस्थी ने कहा कि नई शिक्षा नीति में भी व्यवहारिक ज्ञान पर ज्यादा जोर दिया गया है। कार्यशाला में डॉ. जितेंद्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ ओम शंकर गुप्ता , सागर कनौजिया, पी.के. शुक्ला, यूनिवर्सिटी एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो के अजय जैन तथा आदर्श त्रिपाठी के साथ विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।