पूर्व प्रधानाचार्या सुनीता वर्मा की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
इटावा के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गईहीं भाई लक्ष्मीकांत को गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु सैफई स्थित,

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत चकचालपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान के भाई की पत्नी जी जी आई सी की प्रधानाचार्या सुनीता वर्मा उम्र करीब 55 वर्ष की बीती 27 जून को निजी वाहन द्वारा अपने पुत्र से मिलने के वास्ते दिल्ली से वापिस लौटते समय इटावा के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई वहीं भाई लक्ष्मीकांत को गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु सैफई स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराए जाने के पश्चात कानपुर रीजेंसी हॉस्पिटल रेफर किया गया है वहीं मंगलवार को मृतिका का पोस्टमार्टम के पश्चात गांव चकचालपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।तहसील क्षेत्र के चकचालपुर निवासी पूर्व प्रधान शशिकांत ने बताया कि उनके भाई लक्ष्मीकांत अपनी पत्नी सुनीता वर्मा के साथ कानपुर में रहते थे पुत्र अंशुल तथा पुत्री दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे वहीं पत्नी कानपुर में जी जी आई सी में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत थीं कुछ दिनों पूर्व वह पत्नी सुनीता वर्मा के साथ निजी वाहन द्वारा दिल्ली में अपने पुत्र तथा पुत्री लवी से मिलने गए हुए थे वहां से लौटते समय बीते 27 जून को इटावा के पास अचानक उनकी कार सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार उनकी पत्नी सुनीता वर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा लक्ष्मीकांत को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सैफई स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हालत में सुधार न होने पर उन्हें कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल ने भर्ती कराया गया है वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के पश्चात जैसे ही मृतिका सुनीता वर्मा का शव गांव चकचाल पुर लाया गया गांव में शोक की लहर छा गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था वहीं दोपहर के समय गांव स्थित खेतों में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.