सरायं मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला का आयोजन, बारिश ने डाली खलल
बहुचर्चित न्याय पंचायत सरायं मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला का आयोजन किया गया है। श्री बड़े देव बाबा मे श्री राम चरित्र मानस का पाठ समापन के बाद हवन पूजन, प्रसाद वितरण किया गया।

सुनीत श्रीवास्तव , पुखरायां : बहुचर्चित न्याय पंचायत सरायं मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला का आयोजन किया गया है। श्री बड़े देव बाबा मे श्री राम चरित्र मानस का पाठ समापन के बाद हवन पूजन, प्रसाद वितरण किया गया। गया प्रसाद यादव गुप्ता जी ने बताया रास्ते साफ कराना , साज सजावट ,प्रचार -प्रसार कराना, मेले के लिये जगह सुनिस्चत कर खेत लेवल कराना आदि महत्वपूर्ण कार्य किया है। जिसमे लाठ्ठ बाजो को कोई दिकक्त आदि न हो। गौरी ,सुल्तनापुर ,अकबराबाद महेरा,जल्लापुर, जारी ,प्रेमपुर, सुजौर, हराहरा,गौर,नोनापुर नथुवापुर ,बौवां अमिलिया,अस्तिया ,कछगांव, आदि के गांव लोगो मन्नत पूरी होने घाई लट्ठबाजो व गाजे बाजे के साथ डला चडाकर प्रसाद आशीर्वाद प्राप्त कर मेले मे चक्की घोडें हाथी पैदल पालकी आदि खिलाने खरीदे।
ये भी पढ़े- भाजपा नेता के घर हुई चोरी के खुलासे पर पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
इस मौके पर धर्मेन्द यादव विष्णु संकर पाण्डेय निवत्त पोस्ट मास्टर एस0के0दीक्षित डेकोरेशन ,रणवीर यादव, डा0 सुरेन्द मोहन गोविन्द यादव लोकेन्द यादव , राजेश यादव ,आशोक यादव ,मनोज प्रजापति ,मानसिंह यादव बलजीत यादव ,दलजीत यादव , विशाल पाण्डेय ,मोहर सिंह दिनेश यादव अमित ठाकुर महेरा,अरविन्द बौवां रिपुदमनसिंह शैलेन्द्र कुमार यादव, शिक्षिका सपना श्रीवास्तव , आराध्या श्रीवास्तव मोहनी ,नन्दनी ,सोनी राधा याकूब ,अनूप यादव जय सिंह ,सूरज श्रीवास्तव, गोविन्द यादव बौवां अवधेश मोटर अनन्त श्रीवास्तव ,मालिक पुखरायां अनिल वाल्मीक,सिखमापुर ,सचिन ठाकुर पुखरायां जिलानी , धीरेन्द प्रजापति , अमन श्रीवास्तव इत्यादि लोग मौजूद रहे है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.