कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

दहशत! विचित्र बुखार से गदाई खेड़ा गांव में दो लोगो की मौत

नगर पालिका के विस्तार क्षेत्र गदाई खेड़ा गांव में विचित्र बुखार ने पिछले एक महीने से एक सैकड़ा लोगों को चपेट में ले लिया कल सरवती सचान (मुनीमिन) 75 वर्षीय तेज सरदर्द बुखार आया दूसरे दिन मृत्यु हो गई आज अरविन्द 27 वर्ष पिता रामदत्त संखवार की मृत्यु हुई जिसे तेज सर दर्द बुखार आया जांच में पेटलेट्स बहुत कम हो गई जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।

अमन यात्रा ,पुखरायां।  नगर पालिका के विस्तार क्षेत्र गदाई खेड़ा गांव में विचित्र बुखार ने पिछले एक महीने से एक सैकड़ा लोगों को चपेट में ले लिया कल सरवती सचान (मुनीमिन) 75 वर्षीय तेज सरदर्द बुखार आया दूसरे दिन मृत्यु हो गई आज अरविन्द 27 वर्ष पिता रामदत्त संखवार की मृत्यु हुई जिसे तेज सर दर्द बुखार आया जांच में पेटलेट्स बहुत कम हो गई जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़े-  आरोप! नियमों को ताक पर रखकर शिक्षक स्कूलों से रहते हैं नदारद

गदाई खेड़ा गांव में इस समय मृतक का भाई जगदीश संखावर उम्र 30वर्ष , मान सिंह संखवार एक हफ्ते से बुखार पायल 14वर्ष,लालजी 38वर्ष बृजकिशोर पाल 45 वर्ष, शिवप्रकाश सचान 55वर्ष, प्रखर सचान 25वर्ष राखी पाल 19 वर्ष कमला पाल 42वर्ष सुमित संखावार 28वर्ष मनोरमा संखावर मधू सचान 45वर्ष राजपुत संखवार सूर्यांश 14वर्ष , सुरेश सचान 50वर्ष नितिन 15वर्ष अर्पित 16वर्ष रामजानकी 52वर्ष अमित 30वर्ष संदीप शुक्ला 32वर्ष सुनील 27वर्ष  अजीत 20वर्ष सैलेंद्र पाल 40वर्ष सोनाली 27वर्ष मालती संखवार 50वर्ष आदि संख्या में लोग विचित्र बुखार से पीड़ित हैं।

कैबीनेट मंत्री राकेश सचान ने मृतक अरविन्द 27 वर्ष पिता रामदत्त संखवार के घर पहुंचकर सान्तवना दी .

ये भी पढ़े-  एमडीएम वितरण प्रत्येक दशा में मध्यावकाश अवधि में ही कराए, नहीं तो होगी करवाई : रिद्धि पाण्डेय

डा धीरेंद्र सचान महासचिव नेकद्वार सेवा समिति ने बताया कि 10 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गदाई खेड़ा गांव में आकर केवल खाना पूर्ती कि नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा फागिंग मशीन तो आती पर मजाल क्या कि मुख्य सड़क को छोड़ कर किसी गली में नहीं जाती है अंदर की गलियों में गाड़ी लेजाने में आना कानी करता है बहुत कहने पर अगली बार कह कर खानापूर्ति कर गया।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button