कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

डा० तिविषा अग्रवाल द्वारा तृतीय निःशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल शिविर का आयोजन

डा० तिविषा अग्रवाल द्वारा तृतीय निःशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल शिविर मे विभिन्न् बीमारियों से ग्रसित मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया और उन्हे निशुल्क दवा प्रदान की गयी। शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक चला जिसमे विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया।

पुखरायां। डा० तिविषा अग्रवाल द्वारा तृतीय निःशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल शिविर मे विभिन्न् बीमारियों से ग्रसित मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया और उन्हे निशुल्क दवा प्रदान की गयी। शिविर प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक चला जिसमे विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने अपना स्वास्थ परीक्षण करवाया।

विज्ञापन

होमियोपैथी मे लोगो का विश्वास दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। डॉक्टर तीविषा ने बताया की होमियोपैथी मे बिना ऑपरेशन व बिना साइड इफ़ेक्ट के पथरी के इलाज़ के साथ साथ पुराने एवं जटिल रोगों का स्थायी इलाज संभव है। आज आने वाले मरीजों ने विभिन्न बीमारियों जैसे गठिया, बालों का झड़ना, गैस, एसिडिटी, मासिक गड़बड़ी, दाद, खाज खुजली, खांसी व जुकाम आदि से संबनधित् सलाह व दवा प्राप्त की।

विज्ञापन

डॉक्टर तीविषा ने आगे बताया उनके ससुर स्व. डॉक्टर धर्मनारायण अग्रवाल व उनके पिताजी व भाई भी होम्योपैथिक चिकित्सक हैँ। उनकी प्रेरणा से वो आगे भी समय समय पर इस तरह के निशुल्क शिविर आयोजित करती रहती हैँ। वो प्रतिदिन इसी स्थान पर रोज मरीजों को परामर्श के लिए प्रातः 11 से 2 तक उपलब्ध रहती हैँ।
इस अवसर पर सविता अग्रवाल, संदीप बंसल, उमंग अग्रवाल, अमित, भी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button