राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट बच्चे किए गए पुरस्कृत
विकासखण्ड सरवनखेड़ा के परिषदीय बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान व गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बीआरसी सरवनखेड़ा में उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई

कानपुर देहात। विकासखण्ड सरवनखेड़ा के परिषदीय बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान व गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बीआरसी सरवनखेड़ा में उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों में विज्ञान विषय में अभिरुचि विकसित करने हेतु विज्ञान विषय से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया जो बच्चे विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए उन्होंने ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग किया।
विकासखण्ड के कुल 63 उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों के कुल 378 बच्चों ने प्रथम चरण की क्विज प्रतियोगिता में बीआरसी सरवनखेड़ा मे प्रतिभाग किया। प्रथम चरण में बच्चों को विज्ञान व गणित के बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित प्रश्न दिए गए। प्रथम चरण में क्वालिफाइड बच्चों को द्वितीय चरण की परीक्षा में सम्मिलित किया गया। तृतीय चरण की परीक्षा में कुल 10 विद्यार्थी सफल हुए। परीक्षा को सुचितापूर्ण संपन्न करने के लिए ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन किया गया था जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, डॉ प्राची शर्मा डायट प्रवक्ता एवं रुचिर मिश्रा एआरपी विज्ञान ने अपनी उपस्थिति मे प्रश्नपत्र का निर्माण कर परीक्षा को पूर्ण कराया। बच्चों की कॉपियों को जांचने के लिए विज्ञान एवं गणित के शिक्षको की ड्यूटी लगाई गई। प्रीती त्यागी, नंदिनी पाठक, कंचन मिश्रा, मंजरी तिवारी, मिताली जैन, अनुपम प्रजापति एवं रूपी त्रिपाठी ने कापी को जांचने के बाद परिणाम तैयार किया।
छात्रा नेवी कक्षा 8 उच्च प्रथामिक विद्यालय खानचन्द्रपुर एवं प्रिया देवी कक्षा 8 उच्च प्रथामिक विद्यालय सूरजपुर ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, रेयांश सिंह कक्षा 8 संविलियन विद्यालय खनपना एवं आदित्य कुमार कक्षा 8 उच्च प्राथमिक विद्यालय किशरवल ने द्वितीय, कृष्णा शर्मा कक्षा 8 संविलियन विद्यालय सरवनखेड़ा एवं सृष्टि कुशवाहा उच्च प्राथमिक विद्यालय किशरवल ने तृतीय और अमन कक्षा 8 संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। बीईओ अजीत प्रताप सिहं एवं डॉ प्राची शर्मा ने जनपद स्तर हेतु चयनित 10 छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र मोमेंटो एवं नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया जो बच्चे टॉप टेन बच्चों मे स्थान नहीं बना सके उनको प्रमाणपत्र एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
बीईओ ने बच्चों से कहा कि आप सभी परीक्षा मे सम्मिलित हुए यह बड़ी बात है। यहां आकर आप सबने बहुत कुछ सीखा है और आगे किस प्रकार से बेहतर करना है और कितनी मेहनत से पढ़ना है की सीख मिलती है। जो बच्चे अपनी गलतियों से सीखते हैं वही बच्चे आगे भविष्य में बढ़ते हैं। सभी प्रतिभागी बच्चों के जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर एआपी संजय शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह चौहान, अनीता, अनीता राय, ऋषभ बाजपेई, मनोज कुमार, राहुल आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.