एक ही व्यक्ति के दो मकानो को एक ही चोर ने चार बार बनाया निशाना
घाटमपुर कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति के अलग-अलग जगह बने दो मकान को एक ही चोर ने पिछले एक माह में चार बार निशाना बनाया। मकान मलिक के द्वारा बताया गया कि पिछली बार भी चोर को पकड़ा था और पुलिस के हवाले किया गया था पर उसे छोड़ दिया गया। छूटने के बाद उसने उनके दूसरे मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक बार फिर चोरी के इरादे से घुसे चोर को मकान मालिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है
- चोर को मकान मालिक ने पुलिस के किया हवाले
घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति के अलग-अलग जगह बने दो मकान को एक ही चोर ने पिछले एक माह में चार बार निशाना बनाया। मकान मलिक के द्वारा बताया गया कि पिछली बार भी चोर को पकड़ा था और पुलिस के हवाले किया गया था पर उसे छोड़ दिया गया। छूटने के बाद उसने उनके दूसरे मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक बार फिर चोरी के इरादे से घुसे चोर को मकान मालिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।
घाटमपुर कस्बा के जवाहर नगर पूर्वी निवासी रोहित तिवारी पुत्र स्वर्गी मुन्नू तिवारी ने घाटमपुर थाना में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि पिछले तीन दिन पहले उनके घर में तीन बाथरूम की टोटियां, वालबकेट ईटों से तोड़कर चोरी कर लिए गए थे। जब उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि बर्रा कानपुर नगर का सानू गुप्ता पुत्र बबलू गुप्ता के द्वारा उनके घर में चोरी की गई है। रोहित ने चोर को पकड़कर थाना पुलिस को सौपा है। मामले में बताया गया कि चोर के पास से सात टोटियां बरामद हुई है। पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की है।