वाराणसीउत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

लोहता पकौड़ा विक्रेता हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

पकौड़ा विक्रेता हत्याकांड का पुलिस ने आज रविवार को खुलासा कर दिया है,जिसमे पड़ोसी दुकानदार पकौड़ा विक्रेता ने हत्या की योजना रची थी। जिसका खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने अपने कार्यालय में मीडिया के समक्ष किया है। 26 तारीख बुधवार की रात लोहता थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी कैलाश प्रजापति 52 वर्ष कोरौता बाजार से पकौड़ा बेचकर ठेला के साथ घर लौट रहे थे, कि घर से दो सौ मीटर कि कुछ दूरी पर पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन्हें पीछे से खींचकर मारते पीटते नाले में फेक दिया था

Story Highlights
  • पड़ोसी पकौड़ा दुकानदार ने रची थी साजिश

वाराणसी लोहता। पकौड़ा विक्रेता हत्याकांड का पुलिस ने आज रविवार को खुलासा कर दिया है,जिसमे पड़ोसी दुकानदार पकौड़ा विक्रेता ने हत्या की योजना रची थी। जिसका खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने अपने कार्यालय में मीडिया के समक्ष किया है। 26 तारीख बुधवार की रात लोहता थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी कैलाश प्रजापति 52 वर्ष कोरौता बाजार से पकौड़ा बेचकर ठेला के साथ घर लौट रहे थे, कि घर से दो सौ मीटर कि कुछ दूरी पर पहले से घात लगाए हमलावरों ने उन्हें पीछे से खींचकर मारते पीटते नाले में फेक दिया था। जो घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के सहारे इस हत्या कांड का पर्दाफाश कर दिया। प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि राजन प्रजापति ने कैलाश की पकौड़े की ठेला लगने से उसकी दुकान की आमदनी कम हो जाती थी जिसको लेकर राजन ने कैलाश की हत्या की योजना रचते हुए तीन दोस्तो ने राजन से तीन लाख रुपए की मांग किया।

जिसमे शशिकांत ऊर्फ जवानी ऊर्फ विशाल,अभिषेक जायसवाल, प्रदीप चौहान को राजन प्रजापति ने 15 हजार रुपए में तीनो को पांच पांच हजार रुपए दिए थे। तीनो ने योजना बनाते हुए कैलाश की हत्या कर दी। हत्या का खुलासा करने वाली लोहता पुलिस को डीसीपी वरुणा ने 20 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित की। चारो आरोपी जिनका नाम राजन प्रजापति 24 वर्ष पुत्र रामा शंकर प्रजापति ग्राम कोरौता थाना लोहता, 2 शशिकांत उर्फ़ जवानी पुत्र होरी लाल हरजन बस्ती ग्राम कोरौता थाना लोहता 3 अभिषेक जायसवाल 32 वर्ष पुत्र स्वः मनीष जायसवाल निवासी अशर्फी नगर थाना मंडुआडीह 4 प्रदीप चौहान24 वर्ष पुत्र गंगाराम राम निवासी रस्तापुर थाना रामनगर वाराणसी के है। हत्या कांड का पर्दाफाश करने में मुख्य रूप से एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा,थाना प्रभारी प्रवीण कुमार,उपनिरीक्षक विशाल सिंह,उपनिरीक्षक सत्यम तिवारी,उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह,अजीत कुमार, अजय राय शामिल रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button