रोली टीका लगाकर बच्चों का हुआ स्वागत, गदगद हुए बच्चे
सोमवार को एक बार फिर चहकते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे। अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग तरीके से बच्चों का पहले दिन स्वागत किया गया। बच्चों को रोली टीका लगाकर, रंगोली बनाकर और टॉफी चॉकलेट देकर अधिकारियों और शिक्षकों ने स्वागत किया। सोमवार को गर्मियों की छुट्टियों के बाद सभी स्कूल खुल गए। पहले दिन स्कूलों में छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया। इससे छात्रों के साथ अभिभावकों में भी उत्साह देखा गया
कानपुर देहात। सोमवार को एक बार फिर चहकते हुए बच्चे स्कूल पहुंचे। अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग तरीके से बच्चों का पहले दिन स्वागत किया गया। बच्चों को रोली टीका लगाकर, रंगोली बनाकर और टॉफी चॉकलेट देकर अधिकारियों और शिक्षकों ने स्वागत किया। सोमवार को गर्मियों की छुट्टियों के बाद सभी स्कूल खुल गए। पहले दिन स्कूलों में छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया। इससे छात्रों के साथ अभिभावकों में भी उत्साह देखा गया। अकबरपुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडवाई में छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। नवीन सत्र से संबंधित पुस्तक वितरण के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय और खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह पहुंचे।
पहले दिन स्कूल पहुंचे नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि बड़े सपने देखो, हम सब आपके साथ हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि हम सभी के बच्चे हैं। हम जैसे अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं। वैसे ही इनकी भी चिंता करें। ये बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा घर-परिवार पैसा देख के नहीं आती है। प्रतिभा कहीं भी हो सकती है। उसको निखारने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। अभिभावक मन में कभी भी ऐसा भाव न लाये की उनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं। हम सभी सरकारी स्कूलों से ही पढ़े हैं। उक्त कार्यक्रम के पूर्व जिलाधिकारी के निर्देशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ को विभागीय नियमों और योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा विद्यालय के समस्त बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता की जांच की गई।
जांचोपरान्त प्रधानाध्यापक के कार्यों की सराहना की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय द्वारा विद्यालय के समस्त कक्षाओं के बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गईं। इस मौके पर एआरपी नवजोत सिंह यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, विद्यालय के समस्त शिक्षकों में क्रमश: प्रधानाध्यापिका अर्चना यादव, सहायक अध्यापिका रजनी सिंह, शिक्षामित्र रजनी यादव और रहीस अहमद आदि उपस्थित रहे।