अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस किया जाये जारी : सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिकंदरा में जन समस्याएं सुनी। जिसमे उनके द्वारा सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की जन शिकायतों की समीक्षा की गयी
- सीडीओ लक्ष्मी एन. ने तहसील सिकंदरा में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण
- जन शिकायतों की निस्तारण अवधि अधिकतम 5 दिवस निर्धारित, शिकायतों के निस्तारण उपरान्त शिकायतकर्ता का संतुष्ट होना जरुरीः-सीडीओ
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन० ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सिकंदरा में जन समस्याएं सुनी। जिसमे उनके द्वारा सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की जन शिकायतों की समीक्षा की गयी, ततपश्चात तहसील सिकंदरा की जन समस्याएं सुनी गयी।
तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतें लंबित न रहे, शिकायतों को गम्भीरता से समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये, सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल104 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। इनमें राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें 74, विकास विभाग 06, पुलिस 11, आपूर्ति विभाग 03, विद्युत विभाग 05, LDM 02, शिक्षा विभाग 01, मनरेगा 01, जल निगम 01 शिकायतें प्राप्त हुई।
वहीं उन्होंने स्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समय सीमा अधिकतम 05 दिवस होनी चाहिए साथ ही शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाना अतिआवश्यक है एवं यह भी निर्देशित किया गया कि भविष्य में आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में सही ढंग से अंकित करते हुए निस्तारण आख्या को भी अंकित किया जाए अन्यथा सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी सिकंदरा, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।