सीडीओ ने तहसील अकबरपुर में सुनी लोगों की समस्यायें, शिकायतों के समयवद्ध निस्तारण के दिये निर्देश
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में तहसील अकबरपूर्त में आयोजित हुआ। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतें लंबित न रहे।

- मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील अकबरपुर में सुनी जन समस्याएं एवं समस्याओं का कराया निस्तारण
कानपुर देहात। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में तहसील अकबरपूर्त में आयोजित हुआ। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतें लंबित न रहे।
शिकायतों को गम्भीरता से समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये, सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल150 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया। इनमें राजस्व विभाग की सबसे ज्यादा शिकायतें 90, पुलिस 19, विकासखंड 14, विद्युत 10, नगर पंचायत 04 आदि शिकायतें प्राप्त हुई। वहीं उन्होंने स्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाना अतिआवश्यक है एवं भविष्य में आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में सही ढंग से अंकित करते हुए निस्तारण आख्या को भी अंकित किया जाए अन्यथा सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी अकबरपुर, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.