कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, लोगों ने बढ़कर लिया भाग

एक गेस्ट हाउस में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे करीब आधा सैकड़ा लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया है वहीं रक्तदाताओं को समिति की ओर से प्रमाण पत्र देकर हौशल बढ़ाया गया।

मोहित बाथम, कानपुर देहात: एक गेस्ट हाउस में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे करीब आधा सैकड़ा लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया है वहीं रक्तदाताओं को समिति की ओर से प्रमाण पत्र देकर हौशल बढ़ाया गया। दरअसल कानपुर देहात के कस्बा झींझक में मां वैष्णो सेवा समिति एवं पावन गंगा सेवा संस्थान कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को एक गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, इस शिविर में चंद्रप्रकाश अग्निहोत्री, नगर पालिका परिषद झींझक के पूर्व चेयरमैन राजकुमार यादव, रविंद्र पालीवाल, अजय शर्मा सहित करीब आधा सैकड़ा लोगों ने रक्तदान किया।

कानपुर से आई मेडिकल टीम डॉ. अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में अमर, अर्पित, रीतिश कुमार ने रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को इसकी पूर्णतया जानकारी दी। पावन गंगा सेवा संस्थान कानपुर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान को लेकर आज भी कुछ लोगों में भ्रम रहता है, जबकि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की मात्रा कम नहीं होती बल्कि उतनी ही तेजी से रक्त बनता है, जिससे रक्तदाता को शारीरिक स्फूर्ति महसूस होती है।

दूसरी तरफ बीमारी के समय खून की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए वरदान साबित होता है। रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को समिति व संस्थान के लोगों ने फलाहार कराते हुए प्रमाण पत्र दिया। शिविर में बृजेश राजपूत लिपिक, निखिल पोरवाल, रंजन कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button