अचलीपुरवा के निपुण छात्रों को एआरपी ने किया सम्मानित
प्राथमिक विद्यालय अचलीपुरवा में निपुण विद्यालय शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापिका निवेदिता सिंह द्वारा किया गया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय को गोद लिए एआरपी नवजोत सिंह यादव एवं अजयप्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय अचलीपुरवा में निपुण विद्यालय शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापिका निवेदिता सिंह द्वारा किया गया । समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय को गोद लिए एआरपी नवजोत सिंह यादव एवं अजयप्रताप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि एवं एसएमसी अध्यक्ष उदयनारायण का अभिभावकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय को निपुण करने में अपना संपूर्ण योगदान देने वाली शिक्षिका रानू पाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि ने रानूपाल को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चे जो निपुण घोषित हुए मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाध्यापिका निवेदिता सिंह ने मुख्य अतिथि को नए वर्ष की डायरी और पेन देकर सम्मानित किया एवं एसएमसी अध्यक्ष को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में निपुण विद्यार्थी कक्षा-1 की सुनैना, अभिनव ,गोरी, काजल एवं हरी बाबू तथा कक्षा-2 के जयस और हिमांशी को प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर के सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के माता-पिता नीलम ,लाल सिंह ,मीरा देवी, विनीत ,राजकुमारी बच्चों को पुरस्कार पाते देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए। मुख्य अतिथि अपने संबोधन के दौरान कहा बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम प्रेरित करते है आयोजन के लिए प्रधानाध्यापिका निवेदिता सिंह की प्रशंसा की और कहा इसी प्रकार बच्चे पढ़ते रहे तो निश्चित ही उनका भविष्य उज्जवल होगा ऐसा आशीर्वाद सभी बच्चों को दिया। कार्यक्रम में डेरापुर एआरपी जितेंद्र राजपूत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती स्नेह लता एवं अभिभावक नीलम ,अनुराग कोमल ,सोनी, कुंती देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.