कानपुर देहात में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन,1578 मरीजों को मिला उत्तम उपचार
बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय संगोष्ठी बैठक रविवार को शाहजहांपुर निनाया (सरवनखेड़ा) में सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल जीतेंद्र संखवार ने गांव गांव चौपाल लगाकर पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं जातिवादी मानसिकता रखने वाली भाजपा,कांग्रेस,सपा की दलित,पिछड़ा एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों की विरोधी नीतियों का पर्दाफ़ास

- अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस एल वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनियां तथा सरवन खेड़ा का किया निरीक्षण
पुखरायां।बहुजन समाज पार्टी की सेक्टर स्तरीय संगोष्ठी बैठक रविवार को शाहजहांपुर निनाया (सरवनखेड़ा) में सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल जीतेंद्र संखवार ने गांव गांव चौपाल लगाकर पार्टी संगठन को मजबूत करने एवं जातिवादी मानसिकता रखने वाली भाजपा,कांग्रेस,सपा की दलित,पिछड़ा एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों की विरोधी नीतियों का पर्दाफ़ास करने का निर्देश दिया एवं 2027 में बहन कुमारी मायावती को 5 वीं बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर जिला प्रभारी जवाहर संखवार , जिला प्रभारी धर्मेंद्र संखवार ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बड़े लाल चौहान,विधान सभा अध्यक्ष भोगनीपुर शिवप्रकाश उर्फ शिवा गुर्जर,विधान सभा बीवीएफ संयोजक शैलेन्द्र बौद्ध,सेक्टर अध्यक्ष सरवनखेड़ा मेवालाल गौतम ,सेक्टर अध्यक्ष बिल्टी सिपाही लाल,बीडीसी सतेंद्र संखवार,रामकुमार,नाथूराम, गुसाईंराम,नेखपाल,राजू पाल, राजनरायन,हीरालाल,लल्लू गौतम,छोटेलाल कुरील,सुरेश कुमार,जयप्रकाश,दर्शन,मुकेश कुमार,सूरज गौतम,विशाल गौतम,गंगाराम,कल्लू गौतम, राजू गौतम,दीपू संखवार,नरेंद्र संखवार आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.