शिक्षकों का वेतन लटका, संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी
माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों का 5 फरवरी 2025 तक वेतन भुगतान न करने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर 7 फरवरी 2025 को अपराह्न 3:30 बजे से 5:00 बजे तक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया गया है।
- अपार आईडी के चलते शिक्षकों का वेतन रुका, 7 फरवरी को प्रदर्शन
- 5 फरवरी तक वेतन नहीं मिला तो 7 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर प्रदर्शन
कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों का 5 फरवरी 2025 तक वेतन भुगतान न करने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर 7 फरवरी 2025 को अपराह्न 3:30 बजे से 5:00 बजे तक विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया गया है।
शासन द्वारा समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अपार आई.डी. बनाए जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रदेशीय मंत्री वी के मिश्रा ने बताया कि उक्त के अनुपालन में विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की अपार आई.डी. का कार्य गतिमान है, किंतु अनेक प्रकार की कठिनाइयों, बाधाओं के कारण अत्यंत त्वरित रूप से जनरेट कराया जाना संभव नहीं हो पा रहा है।
इस दौरान प्रदेश के अनेक जनपदों के शिक्षकों के द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि जिला विद्यालय निरीक्षकों के द्वारा इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण न कर पाने की स्थिति में शिक्षकों, कर्मचारियों के वेतन भुगतान को रोकने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षकों का यह निर्देश अनुचित, अव्यावहारिक तथा प्रशासनिक तानाशाही को प्रदर्शित करता है। संगठन ने मांग की है कि विद्यालयों में अपार जेनरेशन आईडी के कार्य में व्यावहारिक कठिनाइयों को देखते हुए समय सीमा संबंधी निर्देश को शिथिल किया जाय तथा प्रदेश के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों का समय से वेतन भुगतान किए जाने हेतु समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को अविलंब निर्देश जारी किया जाय।
यदि जिला विद्यालय निरीक्षकों के द्वारा मनमानी पूर्ण रवैया अपनाया गया तथा प्रदेश के समस्त जनपदों में माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों का 5 फरवरी 2025 तक वेतन भुगतान न किया गया, तो विवश होकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के द्वारा प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.