देश के भविष्य’ को बहतर रखने के लिए डाॅक्टर आर आर कुर्रे कर रहे लोगों को जागरूक
जिंदगी की खातिर मौत से जूझ रहे मरीज के लिए डाॅक्टर भगवान से कम नहीं होते। दुनिया का इकलौता पेशा जो जीवन देता है, रक्षा करता है। पेशा है तो जाहिर सी बात है कि डाॅक्टर भी पेशेवर मिजाज वाले होंगे। कुछ डाॅक्टरों के मामले भी इसी के कारण सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन अभी धरती के इन भगवानों का कलेजा पत्थर के साथ ही समाज सेवा का संकल्प खत्म नहीं हुआ। इन्हीं में से पिछले 10 साल से भविष्य को सेहतमंद करने वाले रेलवे चिकित्सालय नरसिहपुर में पदस्थ डाॅक्टर आर आर कुर्रे हैं

नरसिंहपुर। जिंदगी की खातिर मौत से जूझ रहे मरीज के लिए डाॅक्टर भगवान से कम नहीं होते। दुनिया का इकलौता पेशा जो जीवन देता है, रक्षा करता है। पेशा है तो जाहिर सी बात है कि डाॅक्टर भी पेशेवर मिजाज वाले होंगे। कुछ डाॅक्टरों के मामले भी इसी के कारण सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन अभी धरती के इन भगवानों का कलेजा पत्थर के साथ ही समाज सेवा का संकल्प खत्म नहीं हुआ। इन्हीं में से पिछले 10 साल से भविष्य को सेहतमंद करने वाले रेलवे चिकित्सालय नरसिहपुर में पदस्थ डाॅक्टर आर आर कुर्रे हैं। जिन्होंने डाॅक्टर की पढ़ाई की और आज रेलवे चिकित्सक नरसिहपुर के पद पर कार्यरत हैं । हफ्ते के चार दिन सोमवार , बुधवार , गुरुवार, शनिवार रेलवे चिकित्सालय नरसिहपुर एवं मंगलवार व शुक्रवार को पिपरिया चिकित्सालय में डाॅक्टर आर आर कुर्रे गरीब-अमीर बच्चों सहित सभी का निःशुल्क इलाज इलाज करते हैं। वही रेलवे चिकित्सक डाक्टर आर आर 24 घंटे मरीजों की सेवा करते हैं और इमरजेंसी जबलपुर से इटारसी तक रेलवे कर्मचारियों एवं परिजनों की सेवा कर रहै है। और डाक्टर आर आर कुर्रे कोविड में जबलपुर सेंट्रल हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दी है।
यात्री कर्मचारी एवं अधिकारियों को देते हैं हेल्थ टिप्स:-
रेलवे चिकित्सक डाॅक्टर आर आर कुर्रे नरसिंहपुर के रेलवे स्टेशन के पास शासकीय अस्पताल में उपस्थित रहते हैं । डाॅक्टर आर आर कुर्रे बीते 10 साल से मरीजों को निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाते हैं। इसके अलावा रेलवे चिकित्सक डाक्टर आर आर कुर्रे वायु प्रदूषण , कैंसर , रक्तदान , आंख , कान , सांप का डसना करंट लगावा , मिर्गी आने थैरपी देने व अन्य चीजों से बचाव के उपाय व उन्हें सेहतमंद रहने की दवा के साथ टिप्स भी देते हैं। डाॅक्टर आर आर कुर्रे बताते हैं कि हमारा पेश ही इंसानों की सेवा करना है और इस कार्य को हम इमानदारी पूर्वक निभा रहे हैं।
निःशुल्क चिकित्सक सेंवा :-
डाॅक्टर आर आर कुर्रे बताते हैं कि पिछले 10 साल के दौरान भगवान के आर्शीवाद से नाम और पैसा कमाया, पर संतुष्ट अभी भी नहीं हूं। क्योंकि आज के दौर में जिस तरह से मौसम, प्रदूषण और खान-पान का चलन है। इससे हमारा भविष्य बीमारी की तरफ बहुत तेजी से कदम बढ़ा रहा है। ऐसे में बच्चों के परिजनों के साथ-साथ, सरकार व प्रशासन का दायित्व बनता है कि हम इन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करें। डाॅक्टर तो दवा देकर कुछ दिन के लिए बच्चों व परिवारजों को ठीक कर देगा, लेकिन शहर में घुल रहा जहर फिर उन्हें बीमार कर देगा
किस तरह फैलता है डेंगू:-
एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से डेंगू फैलता है। ये मच्छर जमा हुए साफ पानी में पनपते हैं इसलिए मानसून के दौरान जल-जमाव की वजह से इनकी तादाद बढ़ जाती है। डेंगू में सबसे पहले तेज बुखार होता है जिसके बाद शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ जाते हैं, साथ ही सिर दर्द, बदन दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, भूख का कम होना और उल्टी आना इसके लक्षणों में शामिल है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.