पूर्व शिक्षक देशराज यादव के गया प्रस्थान पर समाजसेवी मिलन यादव समेत ग्रामवासियों ने किया स्वागत सम्मान
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी पूर्व शिक्षक देशराज यादव के गया प्रस्थान पर समाजसेवी मिलन यादव समेत ग्रामवासियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।बताते चलें कि गया को मोक्ष स्थली माना जाता है

- मंगलमय यात्रा की कामना की
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी पूर्व शिक्षक देशराज यादव के गया प्रस्थान पर समाजसेवी मिलन यादव समेत ग्रामवासियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।बताते चलें कि गया को मोक्ष स्थली माना जाता है और हिन्दू धर्म में यहां के पितरों का पिंडदान,तर्पण और श्राद्ध किया जाता है ताकि उनकी आत्मा को जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिल सके।यह स्थान गरुण पुराण में पितरों की मुक्ति के लिए सबसे पवित्र स्थान माना गया है।इसी उद्देश्य से बुधवार को तहसील क्षेत्र के जलपुरा गांव निवासी पूर्व शिक्षक देशराज यादव ने सम्पूर्ण गांव के भ्रमण के पश्चात गया के लिए प्रस्थान किया।इस अवसर पर समाजसेवी मिलन यादव समेत ग्रामवासियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया तथा उनके मंगलमय यात्रा की कामना की।इस मौके पर मलखान सिंह यादव,रामू यादव,श्यामू यादव,विपिन यादव,सौरभ यादव,विनय यादव,कल्लू यादव,शीलू यादव,जगदीश यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.