इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ी, कानपुर देहात में भी मिला मौका
इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ी, कानपुर देहात में भी मिला मौका पुखरायां स्थित अध्ययन केंद्र में स्नातक, परास्नातक और डिप्लोमा कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

पुखरायां। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दी गई है। अब कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र (27211) में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं इस विस्तारित अवधि का लाभ उठा सकते हैं।
लखनऊ स्थित इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इग्नू कौशल आधारित उच्च गुणवत्ता वाली पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराकर ज्ञान, विज्ञान और प्रबंधन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। इग्नू का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के लिए योग्य विद्यार्थी तैयार करना है।
उपनिदेशक डॉ. रीना कुमारी ने प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेमेस्टर कोर्स को छोड़कर अन्य सभी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं। इसके बाद वे अपनी जानकारी भरकर, कोर्स का चयन कर और शुल्क जमा करके प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
अध्ययन केंद्र 27211 के समन्वयक डॉ. पर्वत सिंह ने उपलब्ध कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर स्नातक स्तर पर BAM, बीए ऑनर्स, बीकॉम, और परास्नातक स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान जैसे कोर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा, डिप्लोमा में पोषण और स्वास्थ्य शिक्षा, बाल्यावस्था देखभाल और परास्नातक डिप्लोमा में ग्राम विकास एवं आपदा प्रबंधन जैसे कोर्स भी उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in देख सकते हैं या अध्ययन केंद्र के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- मिशन शक्ति: ग्राम पंचायत बनार अलीपुर में रैली निकालकर महिलाओं को किया जागरूक
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.