सिकंदरा सीएचसी में पहली बार सिजेरियन प्रसव सफलतापूर्वक संपन्न, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को मिली बड़ी राहत
जटिल प्रसव से गुजर रही महिला को मिला जीवनदान; अब बड़े शहरों में महंगे इलाज की नहीं होगी जरूरत।

सिकंदरा, कानपुर देहात। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिकंदरा में आज पहली बार सिजेरियन (ऑपरेशन) विधि से प्रसव सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। यह उपलब्धि सिकंदरा और आस-पास के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी खुशखबरी है।
सिकंदरा निवासी सोभा पत्नी अभय के गर्भस्थ शिशु के गले में दो नाल के घेरे पड़े थे, जिस कारण सामान्य प्रसव में खतरा था। ऐसी जटिलता के चलते सिजेरियन विधि से प्रसव कराना अनिवार्य हो गया था।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार की उपस्थिति में डॉ. पूनम मौर्या और डॉ. राजवीर (स्त्री रोग विशेषज्ञ) तथा निश्चेतक के चिकित्सीय दल ने सफलतापूर्वक सिजेरियन सेक्शन से प्रसव कराया। गर्भवती सोभा ने एक स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म दिया। फिलहाल माँ और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं।
सीएचसी सिकंदरा में सिजेरियन सेक्शन प्रसव की सुविधा शुरू होने से क्षेत्रीय जनता को अब ऐसे जटिल प्रसव के लिए उच्चीकृत अस्पतालों में रेफर करने या प्राइवेट अस्पतालों में मोटी रकम खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ब्लॉक राजपुर तथा संदलपुर क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले जनमानस के लिए यह सुविधा अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी।
जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. ए. के. सिंह ने सीएचसी सिकंदरा में प्रथम बार सिजेरियन सेक्शन प्रसव होने पर संतोष व्यक्त किया और अस्पताल के समस्त स्टाफ को बधाई दी।
ये भी पढ़े- वरिष्ठ आईपीएस रघुवीर लाल बने कानपुर के नए पुलिस आयुक्त, पदभार संभालते ही बताई प्राथमिकता
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.