कानपुर

अखिलेश पर मुकदमा दर्ज होने से कानपुर में सपाई नाराज, मुंह पर काली पट्टी बांध गांधी प्रतिमा पर दिया धरना

मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे नाराज सपाइयों ने फूलबाग गांधी प्रतिमा के नीचे मौन प्रदर्शन करके विरोध दर्ज कराया।

कानपुर,अमन यात्रा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने पर सपाइयों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इसके विरोध में रविवार को शहर में सपा नेताओं ने फूलबाग में मौन व्रत धारण करके प्रदर्शन किया और सरकार की कार्यशैली पर रोष जताया। साथ ही कहा, आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को जनता सबक सिखा देगी।

बतातें चलें कि मुरादाबाद में सपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग में पहुंचे अखिलेश यादव के सुरक्षा कर्मियों और मीडियो कर्मियों के बीच मारपीट हो गई थी। इसके बाद मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत बीस अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसे लेकर कानपुर शहर में सपाइयों ने आक्रोश जताया है। सरकार के इशारे पर सपा प्रमुख पर मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए रविवार को सपाई सड़क पर उतर आए। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान की अध्यक्षता में गांधी प्रतिमा स्थल फूल बाग में सपा कार्यकर्ता एकत्र हुए। यहां पर सभी सपाइयों ने अपने अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना देकर विरोध दर्ज कराया।

धरने में नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान में कहा कि मुरादाबाद में घटना भाजपा के इशारे पर हुई है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला कराया गया है। इसके बाद सरकार के इशारे पर ही सपा प्रमुख पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। यूपी खिसकते जनाधार को देखकर भाजपा अब घबराकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमला कराकर खीझ मिटा रही है। आने वाले यूपी के चुनाव में भाजपा का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा और जनता सबक सिखा देगी। इस दौरान नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, सुनील शुक्ला, अजय यादव अज्जू, पार्षद अमित मल्होत्रा, अंबर त्रिवेदी, उदय द्विवेदी, जमालुद्दीन जुनैदी, मुनाफ उद्दीन आदि रहे।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button