सीडीओ सौम्या पांडे ने अकबरपुर इंटर कॉलेज में चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी शपथ ग्रहण क्विज निबंध पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

- जनपद के विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी ; शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी शपथ ग्रहण क्विज निबंध पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके के तहत अकबरपुर इण्टर कॉलेज में भी सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा बच्चों को यातायात के नियम से अवगत कराया गया विभिन्न पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से बच्चों को सड़क पर चलने के शिष्टाचार से अवगत कराया गया।
ये भी पढ़े – ओवर स्पीड कार टैंकर से टकराई चार लोगों की मौत, ओवर टेकिंग हादसा की वजह
वहीं कुछ विद्यालयों में इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया साथ ही विजेता छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। यह जागरूकता अभियान कल भी जारी रहेगा जिसमें प्रमुख रूप से अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों को प्रतिभा कराना है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.